त्रिवेणी संगम मेवाड़ मीणा समाज का दीपावली स्नेह मिलन समारोह 6 नवंबर को

0
1142

शाहपुरा।महावीर मीणा
त्रिवेणी संगम मांडलगढ़ मेवाड़ आम चौखला मीणा समाज क्षेत्र का दीपावली स्नेह मिलन समारोह 6 नवंबर बुधवार को समय 10 बजे से 2 बजे तक त्रिवेणी संगम शिव नगरी मंदिर प्रांगण में मीणा समाज की धर्मशाला में आयोजित होगा। कोषाध्यक्ष कालू लाल मीणा ने बताया कि स्नेह मिलन समारोह की अध्यक्षता मीणा समाज अध्यक्ष-जिला प्रभारी महावीर मीणा शाहपुरा करेंगे।