जिला स्थापना दिवस के मौके पर पौधारोपण किया गया

0
173

हनुमानगढ।   जिला स्थापना दिवस के मौके पर भारत विकास परिषद नगर इकाई ने जिला मुख्यालय पर कैनाल कॉलोनी में सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस के सामने सिंचाई विभाग पार्क में जिला स्तरीय पौधारोपण कार्यक्रम में माननीय जिला कलेक्टर श्री नथमल जी डिडेल,हनुमानगढ़ पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह शेखावत,एडीएम श्रीमती प्रतिभा जी,जिला परिषद अधिकारी श्री अशोक असीजा जी,सभापति श्री गणेश राज बंसल व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों व अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर पौधारोपण कर अपनी सहभागिता निभाई।इस कार्यक्रम में भारत विकास परिषद नगर इकाई हनुमानगढ़ से राजपाल नागपाल जी संरक्षक,कपिल कालडा जी अध्यक्ष,अनिल कौशिक जी सचिव,चेतन जिंदल जी कोषाध्यक्ष,दीपक कटारिया जी प्रकल्प प्रभारी ने पौधारोपण कर आए हुए अतिथियों का स्वागत किया।
नगर इकाई के अध्यक्ष कपिल कालड़ा जी ने वृक्षों का हमारे जीवन में महत्व बताते हुए कहा कि पौधरोपण जीवन के लिए बेहद जरूरी है आक्सीजन देने वाले पौधों की महत्ता को दरकिनार नहीं किया जा सकता। हमें मुफ्त में आक्सीजन पेड़-पौधे ही देते हैं बढ़ती जनसंख्या और घटते पेड़-पौधे मानव जीवन के अस्तित्व पर सवाल खड़ा कर रहे हैं,पर्यावरण संतुलन से ही मानव सुरक्षित व खुशहाल रहेगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।