जिला स्तरीय खो खो प्रतियोगिता में रहङ की छात्राएँ रहीं उप विजेता

0
356

संवाददाता भीलवाड़ा। माध्यमिक शिक्षा विभाग में 65 वीं जिला स्तरीय 19 वर्षीय छात्रा माध्यमिक/ उच्च माध्यमिक विद्यालय खो खो प्रतियोगिता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रहङ की छात्राएँ उप विजेता रहीं। सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य हेमराज खटीक ने बताया कि प्रतियोगिता भीलवाड़ा में शास्त्री नगर स्थित एम्मानुएल मिशन स्कूल में दिनांक 26 अक्टूबर से 29अक्टूबर तक आयोजित की गई जिसमें विधालय की छात्राओं ने भाग लिया। टीम प्रभारी वरिष्ठ अध्यापिका बिन्दु भारती ने बताया कि 12 छात्राओं की टीम की कप्तान पूजा खारोल के नेतृत्व में अच्छा प्रदर्शन कर सकी रहङ टीम ने पुलिस लाइन को हराकर, क्वाटर फानल में खामोर को हराया,सेमी फाइनल में तेली खेङा को हराया एवं फाइनल मुकाबले में निम्बाहेड़ा जाटान से उप विजेता रहीं। टीम प्रभारी बिन्दु भारती ने बताया कि प्रतियोगिता में जिले की 43 टीमों ने भाग लिया था रहङ की छात्रा मोनिका कुमारी खारोल का अच्छा प्रदर्शन करने पर राज्य स्तर पर चयन किया गया है। फाइनल मुकाबले में छात्राओं का उत्साहवर्धन करने के लिए विद्यालय के शारीरिक शिक्षक मायाकान्त आचार्य, लोकेश धाबाई व्याख्याता ,व अभिभावक बनवारी कुमावत एवं आयुष प्रकोष्ठ राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष डॉ जलदीप पथिक भी उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।