हनुमानगढ़। शहर में सामाजिक सरोकार की एक सराहनीय मिसाल पेश करते हुए पेंटर मोहन नीला और अमित भठेजा के पुत्र अंश भठेजा का जन्मदिन इस बार खास अंदाज़ में मनाया गया। जन्मदिन के इस अवसर को केवल उत्सव तक सीमित न रखते हुए, परिवार ने झुग्गी-झोपड़ियों में निवास कर रहे जरूरतमंद परिवारों के बच्चों को शिक्षा से जोड़ने की एक पहल की। कार्यक्रम के तहत बच्चों को शिक्षण सामग्री जैसे नोटबुक, पेन, पेंसिल, रबड़, रंगीन क्रेयॉन आदि वितरित किए गए। साथ ही बच्चों को पौष्टिक आहार के रूप में फल भी बांटे गए। इस अवसर पर उपस्थित गणमान्यजनों ने बच्चों को शिक्षा के महत्व के बारे में बताया और उन्हें नियमित रूप से स्कूल जाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में बाल कल्याण समिति की सदस्य सुमन सैनी ने कहा कि इस प्रकार की पहलें समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक मजबूत कदम हैं। उन्होंने कहा कि हर बच्चे को शिक्षा का अधिकार है, और यदि हम समाज के अंतिम पंक्ति के बच्चों तक शिक्षा पहुंचाने में योगदान दे सकें तो इससे बड़ी सेवा कोई नहीं हो सकती।
समाजसेवी प्रेमचंद शर्मा और विजय सिंह चौहान ने भी अपने विचार साझा करते हुए कहा कि अंश भठेजा के जन्मदिन को इस रूप में मनाना एक प्रेरणादायक कदम है, जिससे समाज में सेवा की भावना को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने कहा कि यदि हर परिवार साल में एक दिन किसी जरूरतमंद के लिए कुछ करे, तो समाज में बड़ी सकारात्मकता लाई जा सकती है।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।