गोल्ड मैडल विजेता चंचल का विद्यालय में अभिनंदन

0
241

हनुमानगढ़। धौलपुर में आयोजित 65 वीं राज्यस्तरीय 17 वर्षीय बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता में सरस्वती स्कूल की छात्रा चंचल ने कोच शिल्पा के नेतृत्व में गोल्ड मैडल प्राप्त कर विद्यालय को गौरान्वित किया। मंगलवार को विजेता खिलाड़ी का विद्यालय प्रागंण में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव अमरनाथ सिंगला, विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय डॉ. श्याम सुन्दर शर्मा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रिंसीपल प्ररेणा रस्तोगी ने की। अतिथियों सहित समस्त स्टॉफ ने विजेता खिलाड़ी चंचल व कोच शिल्पा का माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। विद्यालय प्रिंसीपल प्ररेणा रस्तोगी ने बताया कि विद्यालय बेटियों को शिक्षा के साथ साथ खेलों में भाग लेने के लिये प्रोत्साहित तो करता है साथ ही उन्हे हर जरूरत की वस्तु भी उपलब्ध करवाता है। उन्होने बताया कि विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा वर्तमान में विद्यालय में विभिन्न तरह के खेल मैदान बेटियों की प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिये तैयार करवाये गये है। उन्होने बताया कि धौलपुर में आयोजित प्रतियोगिता के फाईनल मैच में हनुमानगढ़ की बेटियों ने जयपुर को हराकर विजेता का खिताब अपने नाम किया है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।