51 कावड़ियों की गंगाजल यात्रा का शुभारंभ

310

संवाददाता भीलवाड़ा। उपखंड क्षेत्र के ढीकोला उप तहसील करमडास के समीप प्राचीन हार्डिया महादेव पुजारी कन्हैया लाल ने बताया कि पूर्व सरपंच कैलाश पांडे के सानिध्य मैं 51 कावड़ियों ने हार्डिया महादेव से जल भरकर 7 किलोमीटर दूरी तय करते हुए चौकी मैं होते हुए नाहरगढ़ पहुंचे।साथ ही प्रभात फेरी वालो ने भजनो का गुण गान किया ।पण्डित राधेश्याम सिखवाल ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ रुद्राभिषेक सम्पन्न करवाया।ततपश्चात प्रसाद वितरण किया।इस कार्यक्रम मैं पुजारी किशन शर्मा, कृष्ण गोपाल शर्मा,शिवराज ,प्रभु ,धन्ना,मूलचंद,राकेश,नानूराम, दुर्गा ,सुनील शर्मा,, संजय,अंकित,बबलू,सोहन तथा समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।