कोविड-19 टीकाकरण शुरुआती कार्य योजना हेतु टास्क फोर्स की बैठक हुई आयोजित

0
220

संवाददाता भीलवाड़ा। कोविड-19 टीकाकरण अभियान की तैयारी हेतु टास्क फोर्स कमेटी की बैठक जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम. नकाते की अध्यक्षता में प्रातः 11,30 बजे जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
नकाते द्वारा निर्देशित किया गया कि विभागीय समन्वय हेतु एक कोर कमेटी का गठन किया गया है जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों को सम्मिलित किया गया है।,कमेटी की बैठक प्रति सप्ताह आयोजित की जाएगी और महत्वपूर्ण निर्णयों का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा। कोर कमेटी में जिला कलेक्टर अध्यक्ष है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी समन्वयक,जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी मेंबर सेक्रेट्री सहित जिला पुलिस अधीक्षक, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी महात्मा गांधी चिकित्सालय, जिला परिवहन अधिकारी, अधिशासी अभियंता अजमेर विद्युत वितरण निगम ,उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग सदस्य मनोनीत किए गए हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मुश्ताक खान ने बताया कि कोरोना की टीकाकरण अभियान के तहत वैक्सीन प्राप्त होते ही शीघ्रातीशीघ्र राज्य सरकार की गाइडलाइन के तहत निशुल्क लगाई जाए इस हेतु तैयारियां की जा रही है।
जिला प्रशासन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सीपी गोस्वामी द्वारा बताया गया कि जिला वैक्सीन भंडार भारत सरकार की गाइडलाइन अनुसार महात्मा गांधी चिकित्सालय परिसर में ट्रेनिंग सेंटर के पास ही बनाया जा रहा है। वैक्सीन स्टोर भंडार में वाकिंग कूलर भी राज्य सरकार द्वारा लगाया जाएगा जिससे कि वैक्सीन गुणवत्तापूर्ण सुरक्षित रखी जा सके। डाॅक्टर गोस्वामी द्वारा काॅविड टीकाकरण कार्यक्रम की जानकारी पावर पाॅइंट के माध्यम से दी गई। जिला कलक्टर द्वारा सभी विभागों को आवश्यक निर्देश दिए गए।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।