ईंट -भट्टा मजदूर अपने घर के लिए पैदल नहीं हो रवाना,  भट्टा मालिक करे उनके जाने की सुगम व्यवस्था- कलक्टर

0
456
कोरोना कोर कमेटी की बैठक में जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने दिए निर्देश
हनुमानगढ़। जिले में ईंट भट्टों पर कार्यरत मजदूर अगर अपने मूल स्थान पर जाना चाह रहे हैं तो वे पैदल रवाना ना हो। इनको घर पहुंचाने हेतु सुगम साधनों का प्रबंध भट्टा संचालक के द्वारा करवाया जाए। कोरोना कोर कमेटी की बुधवार को कलेक्ट्रेट में हुई बैठक में ये निर्देश जिर ला कलक्टर जाकिर हुसैन ने दिए। बैठक में चर्चा हुई कि वर्षा ऋतु के दौरान ईंट भट्टों से लेबर के पलायन की प्रवृति देखी जाती है।इस बारे में ईंट भट्टा मालिक श्रमिकों के संबंध में केन्द्र और राज्य सरकार के द्वारा समय समय पर जारी विभिन्न गाइडलाइन का पालन करे। इस बारे में सभी उपखंड अधिकारियों को इसकी मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। इसके साथ ही प्रवासियों के लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा सर्वे का कार्य तीन दिन में पूर्ण करने और फार्म 4 में लंबित आधार नंबर का इंद्राज करने हेतु सभी एसडीएम को निर्देशित किया। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ फॉर्म नं 4 में क्वारेंटाइन संबंधी सूचना अपडेट करने के निर्देश चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को दिए।
बैठक में जिला कलक्टर जाकिर हुसैन, सीईओ जिला परिषद परशुराम धानका, एडीश्नल एसपी जस्साराम बोस, एसडीएम हनुमानगढ़ कपिल यादव, पीआरओ सुरेश बिश्नोई, नगर परिषद कमीश्नर शैलेन्द्र गोदारा, पीएमओ डॉ एमपी शर्मा, सीएमएचओ डॉ अरूण चमडि़या, कृषि विभाग के उपनिदेशक दानाराम गोदारा, समाज कल्याण अधिकारी अभिषेक गुप्ता,कृषि उपज मंडी सचिव सीएल वर्मा, सामान्य शाखा प्रभारी परलेश यादव उपस्थित थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. आप पञ्चदूत को सोशल नेटवर्किंग साइट्स फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।