अध्यापक से आरएएस तक का सफर, अपनी मेहनत व लगन से सूर्य ने सपनों की उड़ान को किया सच

206
– आरएएस में चयनित सूर्य स्वामी का गांव में अभिनंदन
हनुमानगढ़। मन में कुछ करने का जज्बा हो और हौंसले बुलंद हो तो एक दिन सफलता जरूर कदम चूमती है। क्षेत्र की फतेहगढ़ ग्राम पंचायत के गांव खिलेरीबास के बेटे ने आरएसएस बनकर अपना, परिवार का और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। फतेहगढ खिलेरीबास के बेटे सूर्य स्वामी का शनिवार को ग्रामीणों द्वारा श्री करणी  गौशाला में अभिनंदन किया। स्वामी का आरएएस परीक्षा परिणाम में 227 वीं रैंक हासिल की है। शुरू से ही पढ़ाई में हौनहार रहे सूर्य  स्वामी ने दूसरी बार में यह सफलता प्राप्त की है। सूर्य ने भाटिया आश्रम सूरतगढ़ में अपने चाचा  अध्यापक सुरेन्द्र एवं  अध्यापक देवेंद्र स्वामी के साथ रहकर तैयारी की थी।  बेटे की सफलता पर पिता को गर्व है। उसके पिता रामकुमार स्वामी भूअभिलेख निरीक्षक है। सूर्य  ने बताया कि बचपन से ही उसके दादा उसके लिये प्रेरणा स्रोत रहे है और उनकी की प्रेरणा से वह आज इस मुकाम पर है। गौशाला समिति व ग्रामीणों ने  बताया कि गांव के बेटे का आरएएस में चयन होने से पूरे गांव में खुशी की लहर है और साथ ही सूर्य के सहपाठी भी बेहद खुश है। उन्होने बताया कि सूर्य गांव के बच्चों के लिये रोल मॉडल का काम करेेगे। सूर्य स्वामी से प्रेरणा लेकर गांव के बच्चों को राजकीय सेवा में जाने का रूझान बढ़ेगा। सूर्य स्वामी ने 12वीं कक्षा पास करने के दौरान ही प्रशासनिक सेवा में जाने की ठान ली थी। सामान्य  परिवार से होने के नाते उसका शुरू से ही प्रशासनिक सेवा में जाकर जरूरतमंदों की मदद करने का सपना रहा है। जो बुलंद हौसलों के चलते आज पूरा हो गया है। आरएएस बने सूर्य ने स्कूली शिक्षा गांव से ही संपन्न की। सूर्य ने अपनी अपनी सफलता का श्रेय माता, पिता, गुरुजनों, दोस्तों और परिजनों को दिया है। जो हमेंशा उसका हौंसला बढ़ाते रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।