शूटिंग स्टेट चैम्पियनशिप में हनुमानगढ़ के खिलाड़ियों ने मनवाया अपनी प्रतिभा का लोहा

0
256

-हनुमानगढ़ से 20 खिलाड़ी नैशनल प्रतियोगिता के लिये चयनित

हनुमानगढ़। जयपुर में आयोजित राजस्थान स्टेट ओपन शुटिंग चैम्पियनशिप में हनुमानगढ़ के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। रविवार को सभी खिलाड़ियों के हनुमानगढ़ पहुचने पर पीसीसी सदस्य भुपेन्द्र चैधरी, राजस्थान राज्य जूड़ो एसोसिएशन के प्रदेश कोषाध्यक्ष व पार्षद तरूण विजय, बाल कल्याण समिति सदस्य विजय सिंह चैहान, समाजसेवी विजय गोयल पिेंटू सहित अन्य खेलप्रेमियों ने खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया। कोच परमजीत सिंह ने बताया कि राजस्थान स्टेट ओपन शूटिंग चैम्पियनिशप में पूरे राजस्थान से पांच हजार से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें हनुमानगढ़ से मारवाह शुटिंग एकेडमी से 20 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सभी खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग प्रतियोगिता में चयनित हुए। रविवार को सभी चयनित खिलाड़ी सक्षम, मंजीत, प्रतीक, चेतन्य, उत्तम, साहिल, संजीव, अक्षिता, मन्नत, जय, अनुष्का, प्रगति, नभिता, हर्ष, अभिमन्यु, हरिष, अशोक, प्रदीप, सुरभि सहित सभी खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों कोच परमजीत सिंह की सराहना करते हुए कहा कि परमजीत सिंह द्वारा हनुमानगढ़ की शूटिंग की खेल प्रतिभाओं को खोजकर उन्हे उचित मागदर्शन दिया जा रहा है और बच्चें भी अपनी प्रतिभा के दम पर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिये चयनित हुए है जो कि हनुमानगढ़ जिले के लिये गौरव की बात है। उन्होने सभी खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में भी अव्वल प्रदर्शन कर हनुमानगढ़ जिले का नाम रोशन करने के लिये शुभकामनाएं दी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।