रोड़लाईट की सुविधा देते हुए गांव मक्कासर के ग्रामीणों को बड़ी सौगात दी

0
162

हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ को मिनी चण्डीगढ़ का स्वरूप देने के ध्येय से नगरपरिषद सभापति बने गणेशराज बंसल द्वारा शहरी क्षेत्र के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी रोड़लाईट की सुविधा देते हुए गांव मक्कासर के ग्रामीणों को बड़ी सौगात दी है। बुधवार रात्रि को नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल, उपसभापति अनिल खिचड़, निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवां, ब्लॉक अध्यक्ष गुरमीत चन्दड़ा, सरपंच बलदेव मक्कासर, जिला परिषद डायरेक्टर मनीष मक्कासर, युवा कांग्रेस नेता रणवीर सियाग, नहर अध्यक्ष मनप्रीत सिंह, फुडग्रेन मर्चेन्टस एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष सन्नी जुनेजा, गौशाला समिति के कोषाध्यक्ष हिमांक बंसल,  अनिल भाम्भू, प्रमोद सियाग, वार्ड पंच मलकू गोदारा, वार्ड पंच जग्गाराम, पूर्व सरपंच सोहन सिंह, हनुमान दादरवाल सहित समस्त ग्रामीणों द्वारा संयुक्त रूप से लाईटों का शुभारम्भ किया। नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नगरपरिषद द्वारा विधायक चौधरी विनोद कुमार के नेतृत्व में शहर को मिनी चण्डीगढ़ का स्वरूप देने का प्रयास कर रहे है।

उन्होने कहा कि नगरपरिषद द्वारा शहर में आने वाले बाहरी व्यक्ति को सुविधा देने और दुर्घटनाओं व असामाजिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से गांव मक्कासर तक यह रोड़ लाईट लगाई है। उन्होने बताया कि डीमलेण्ड कॉलोनी से गांव मक्कासर तक 45 लाख रूपये की लागत से उक्त रोड़ लाईट लगाई गई है इससे ग्रामीणों की बड़ी समस्या का समाधान हुआ है। इस मौके पर ग्रामीणों द्वारा नगरपरिषद सभापति गणेशराज बसंल, उपसभापति अनिल खिचड़, निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवा, सरपंच बलदेव मक्कासर का माला पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया। उपसभापति अनिल खिचड़ व निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवां ने कहा कि नगरपरिषद हनुमानगढ़ द्वारा विधायक चौधरी विनोद कुमार व सभापति गणेशराज बंसल के नेतृत्व में शहर में विकास की गंगा बहाई है। उन्होने कहा कि नगरपरिषद द्वारा रोड़ावाली तक, नवां तक, कोहला तक और इधर मक्कासर तक शहर की सभी परिधियों तक रोड़लाईट लगवाई जायेगी जिससे कि शहर में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को किसी भी असुविधा का सामना न हो। उन्होने कहा कि जो व्यक्ति तीन साल पहले हनुमानगढ़ आया था और उसके बाद अगर अब वह हनुमानगढ़ पुनः आयेगा तो उसे शहर मिनी चण्डीगढ़ की तरह ही दिखेगा जो कि नगरपरिषद का सपना है। कार्यक्रम के अंत में युथ कांग्रेस नेता रणवीर सियाग ने आये हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं