खेल में जितना ही नही बल्कि हार  को भी पचाना सींखे खिलाड़ी –जिला कलेक्टर

0
116

हनुमानगढ़ –शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्थान श्री खुशाल दस विश्वविधालय परिसर में रविवार को चार दिवसीय वेस्ट जोन महिला वॉलीबॉल चैम्पिनशिप का आगाज माननीय अतिथियों कि गरिमामय उपस्थिति में हुआपतियोगिता प्रतियोगिता कि शुरुआत माननीय जिला कलेक्टर कानाराम ,एएसपी जनेश तंवर ,जिला खेल अधिकारी शमशेर सिंह , द्रोणाचार्य अर्जुन अवार्डी आर डी सिंह , तरुण विजय ,पीआरओ सुरेन्द्र सामरिया , अखिल भारतीय विश्वविधालय संघ सदस्य राजेश ढाका , सुरेश शर्मा , समाजसेवी देवेन्द्र अग्रवाल ,इकबाल सिंह ,मनीष मक्कासर ,जगतार सिंह ,जगसीर सिंह मान ,जयनारायण अंतराष्ट्रीय बालीवाल कोच, निर्मल सिंह आदि अथितियो द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर मशाल जलाकर व धवाजारोहन के साथ की |
माननीय अथितियो को संस्था के अध्यक्ष बाबूलाल जुनेजा , मैनेजिंग डायरेक्टर दिनेश जुनेजा, रिटायर्ड डी जी पी गिरीश चावला ,खेल निदेशक डॉ रविन्द्र सिंह सुमल ,प्रशासक संजीव शर्मा आदि ने बुके देकर व साफा पहनाकर स्वागत व सम्मान किया |
प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर बोलते हुए जिला कलेक्टर कानाराम ने कहा कि हनुमानगढ़ जिले में आपको विभिन्न संस्कृतियों का नजारा देखने को मिलेगा बच्चीयों आप अकेली नहीं हो आपकी सफलता के माध्यम से और बेटियां भी प्रेरित होंगी आपको मौका मिला है आप बेहतरीन प्रदर्शन करेगी  ऐसी शुभकामनाएं देता हूं खेलना हमें सिर्फ जीतना नहीं सिखाता खेल अनुशासन , स्वस्थ रहने,  टीम भावना सहित हमें हार को पचाना भी सीखाता है | राजस्थान का उत्तरी जिला है हनुमानगढ़  पंजाब हरियाणा की सीमा से लगता है सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से तीन जगह की संस्कृति का मिश्रण देखने को मिलता है हमारा जिला  आदर सत्कार व सम्मान के लिए विशेष स्थान रखता है कई मायनो में यूनिक है हनुमानगढ़ जिला | जिला कलेक्टर कानाराम ने  इस भव्य एवं ऐतिहासिक आयोजन के लिए एसकेडी यूनिवर्सिटी का आभार व्यक्त किया
जिला कलेक्टर ने वॉलीबॉल कोर्ट पर खिलाड़ियों से परिचय लेते उन्हें प्रोत्साहित किया। इसके बाद उन्होंने और अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक जनेश तंवर ने कोर्ट पर सर्विस कर मैच का शुभारंभ किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।