क्रिकेट खेलकर सेवा के लिए धन जुटाएगा भटनेर किंग्स क्लब

0
163

अनूठा अंदाज : बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज खेल मैदान में भटनेर प्रिमियम लीग सीजन-2 की तैयारी, क्लब ने गठित की हैं 12 टीमें, एकत्रित धन का सामाजिक कार्यों में होगा उपयोग
हनुमानगढ़।
भटनेर किंग्स क्लब पांच नवंबर को भटेनर प्रिमियम लीग सीजन-2 का आगाज करेगा। जंक्शन स्थित बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज खेल मैदान में होने वाले टूर्नामेंट की तैैयारियों को लेकर क्लब की बैठक संरक्षक आशीष विजय की अध्यक्षता में हुई। क्लब के अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल ने क्लब की गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भटनेर प्रिमियम लीग सीजन-2 यानी बीपीएल-2 के तहत फाइनल मैच सात नवंबर को होगा। प्रवक्ता एडवोकेट रोहित अग्रवाल ने बताया कि पिछले साल लीग की शुरुआत हुई थी। इसमें कुलभूषण इलेवन स्टार टीम विजयी रही थी। भटनेर किंग्स क्लब के संरक्षक आशीष विजय ने बताया कि क्लब का गठन ही खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के मकसद से हुआ था। बाद में हमने सदस्यों के सहयोग से सामाजिक कार्यों में क्लब की भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्णय किया। भटनेर प्रिमियम लीग का मकसद आपस में फण्ड एकत्रित करना भी है। एकत्रित राशि का उपयोग मुख्यमंत्री राहत कोष, गो शालाओं, वृद्ध आश्रम व अन्य सेवाभावी संस्थाओं अथवा जरूरतमंदों को सहायता देकर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि क्लब ने अब तक जन कल्याण व सामाजिक कार्यों में उल्लेखनीय भूमिका निभाई है। क्लब के अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल ने बताया कि भटनेर प्रिमियम लीग सीजन-2 में भटनेर किंग्स क्लब व यूथ विंग के सदस्य ही भाग ले सकेंगे। इसके तहत 12 टीमें बनाई गई हैं। इसमें आशीष वॉरियर्स के कप्तान आशीष विजय, कुलभूषण इलेवन स्टार के कप्तान कुलभूषण जिंदल, गुरप्रीत किंग्स के कप्तान गुरप्रीत सिंह अक्कू, करण ब्लास्टर्स के कप्तान करण गर्ग, नंदा फॉयर बर्ड्स के कप्तान आरके नंदा, पवन ड्रैगन्स केे कप्तान पवन अग्रवाल, रवि नाईट राइडर्स के कप्तान रवि दाधीच, तिवाड़ी टाइगर्स के कप्तान राज तिवाड़ी, राठी डेयर डेविल्स के कप्तान पवन राठी, सतनाम मास्टर्स केे कप्तान सतनाम सिंह, सतीज राइजिंग स्टार के कप्तान सतविंद्र सिंह व विशाल लायंस के कप्तान विशाल मुदगिल के बीच रोचक मुकाबले होंगे। प्रवक्ता रोहित अग्रवाल ने बताया कि बैठक में आशीष विजय, कुलभूषण जिंदल, गुरप्रीत सिंह अक्कू, करण गर्ग, आरकेे नंदा, पवन अग्रवाल, रवि दाधीच, राज तिवाड़ी, पवन राठी, सतनाम सिंह, सतविंद्र सिंह व विशाल मुद्गिल आदि मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।