कुशाल जट्ट ने बनाया संगीत की दुनिया में नाम, हनुमानगढ़ के संगीतप्रेमियों के लिए बने मिसाल

0
96

हनुमानगढ़। संगीत हमारी विरासत है और इसी विरासत को आज के युवा सबसे अधिक पसंद कर रहे हैं। हनुमानगढ़ निवासी कुशाल जट ने छोटे से मंच से अपने इस करियर की शुरुआत की थी और वर्तमान में दिल्ली जयपुर में अनेक को बेहतरीन गीत निकाल कर युवाओं की पसंद बन चुके हैं। कुशल जानी मिहिर खत्री प्रोडक्शन से अपने 6 गानों की नई एल्बम तैयार की है जिसका नाम ऑल ओवर है। इस एल्बम का म्यूजिक जस खरोड़ व वीडियो करन मेहरा द्वारा दिया गया है। कुशाल जट अपनी नई एल्बम ऑल ओवर में एक साथ छह गीतों के रिलीज होने से सुर्खियों में आ गए हैं।

कुशाल ने साबित कर दिया है की प्रतिभा किसी शहर या गांव की मोहताज नहीं होती। टाउन के सूर्य नगर निवासी द्वारपाल जाट के सुपुत्र व सेक्टर 12 में मामा मोहनलाल के पास रहने वाले कुशाल जाट ने बताया कि उन्हें बचपन से ही पंजाबी गीत लिखने एवं गाने का सॉन्ग था जो धीरे-धीरे बढ़ता गया कुशाल को उसके परिवार का भी सहयोग मिला, जिसके चलते छोटे स्तर से पंजाबी गीत लिखने और गाने शुरू किया उसका पूरा में लिखा गया गीत आज पुछ ही लेना स्पीड रिकॉर्डर में चयनित हुआ था लोगों ने कुशल के हाल ही में गए गए गीत को ट्रेनिंग में पहुंचा दिया है। अब तक कुशाल जट अनेको गीत रिलीज कर चुके है जिसे युवाओ ने बेहद सराहा है। कुशाल जट हनुमानगढ़ के युवाओं के लिए संगीत के क्षेत्र में उचित मंच और मार्गदर्शन तैयार करने का काम कर रहे हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।