उपनगर पुर में बाबा रामदेव डूंगरी पर स्वागत द्वार के नींव की रखी आधारशिला

0
332

जिला संवाददाता भीलवाड़ा। उप नगर पुर के वार्ड नंबर 4 में स्थित प्रसिद्ध स्थान श्री बाबा राम देव डूँगरी पर भूमि पूजन करके वहां पर स्वागत द्वार की नींव रखी गई वार्ड नंबर 4 के पार्षद मुकेश बेरवा ने बताया कि इस स्थान की महत्ता को देखते हुए यहां पर नगर परिषद के सहयोग से स्वागत द्वार के कार्य की आधारशिला रखी गई है जिस में बाबा राम देव नवुयवक मंडल के रोशन हीरा लाल अशोक मोहन सत्यनारायण शंकर मुकेश अमृत घनश्याम ओम सूरज लचु मुरली भेरू सूरज कैलाश रतन मोहित गोरी दिनेश सोनू राजू साँवर प्रकाश राहुल सभी लोग मौजूद रहे और सभी ने इस कार्य की प्रशंसा की और नगर परिषद को इस कार्य के लिए धन्यवाद भी दिया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।