हनुमानगढ़। भाखड़ा नहर परियोजना की करणी सिंह वितरिका के अध्यक्ष एवं सदस्यों का निर्वाचन जल्द करवाने के आदेश संबंधित विभाग को देने की मांग को लेकर जल उपयोक्ता संगम अध्यक्षों ने सोमवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर बलकरण सिंह, गुरसेवक सिंह, बिकरसिंह सहित अन्य अध्यक्षों ने बताया कि भाखड़ा नहर परियोजना की करणीसिंह वितरिका के अध्यक्ष व सदस्यों के चुनाव जल संसाधन विभाग की ओर से फरवरी 2017 से लेकर आज तक नहीं करवाए गए हैं। विभाग की ओर से इससे पूर्व 4 बार चुनाव की तारीखें निर्धारित कर बार-बार निरस्त की जा चुकी हैं। अब परियोजना अधिकारी एवं मुख्य अभियन्ता जल संसाधन (उत्तर) हनुमानगढ़ के आदेश पर 17 जनवरी को पांचवीं बार चुनाव की तारीख निर्धारित की गई थी। लेकिन इस बार भी चुनाव स्थगित कर दिए गए हैं। अध्यक्षों व सदस्यों का निर्वाचन न होने से वितरिका का कार्य सुचारू रूप से नहीं हो पा रहा। उन्होंने मांग की कि करणी सिंह वितरिका के अध्यक्ष एवं सदस्यों का निर्वाचन शीघ्रता शीघ्र करवाने के लिए सम्बन्धित विभाग को आदेशित किया जाए। इस मौके पर जगदेव सिंह, गुरमेल सिंह सहित कई करणी सिंह वितरिका के कई अन्य अध्यक्ष मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।