शाओमी ने भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन Redmi K20 और Redmi K20 Pro लॉन्च कर दिए हैं। दोनों स्मार्टफोन्स Redmi K20 और Redmi K20 Pro की बिक्री भारत में 22 जुलाई से शुरू होगी। Redmi K20 Pro की शुरुआती कीमत 27,999 रुपये रखी गई है। ये कीमत 6GB + 128GB वेरिएंट की है। वहीं इसके 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 30,999 रुपये रखी गई है।
दूसरी तरफ Redmi K20 की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 21,999 रुपये रखी गई है। ये कीमत 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की है, वहीं 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये रखी गई है। अगर आप इन स्मार्टफोन्स को खरीदना चाहते हैं तो फ्लिपकार्ट, शाओमी की वेबसाइट और मी होम स्टोर्स से खरीद पाएंगे। दोनों स्मार्टफोन नेमली कार्बन ब्लैक, फ्लेम रेड और ग्लेशियर ब्लू कलर वेरियंट में मिलेंगे।
Redmi K20 Pro स्पेसिफिकेशन्स
Xiaomi Redmi K20 Pro में 6.39 इंच की Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है। ऐस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 का है और स्क्रीन टु बॉडी रेश्यो 91.9% है. इस स्मार्टफोन में Qualcomm का फ्लैगशिप प्रॉसेसर Snapdragon 855 दिया गया है। इसके साथ कंपनी ने इसमें Adreno 640 GPU लगाया है।
Redmi K20 Pro में 4,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 27W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। चार्जिंग के लिए फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलेगा। इसके अलावा फोन में 3.5 एमएम का हेडफोन जैक, वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5, एनएफसी जैसे फीचर्स मिलेंगे।
Redmi K20 Pro में फोटॉग्रफी के लिए तीन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें एक कैमरा 48 मेगापिक्सल का सोनी IMX586 सेंसर वाला, दूसरा 13 मेगापिक्सल का और तीसरा 8 मेगापिक्सल का है। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का पॉप अप कैमरा दिया गया है।
Xiaomi Redmi K20 स्पेसिफिकेशन्स
Redmi K20 का Snapdragon 730 प्रॉसेसर दिया गया है जो मिड रेंज्ड है। इस स्मार्टफोन में 4,000mAh की बैटरी तो है, लेकिन इसमें आपको 18W का ही चार्जिंग सपोर्ट दिया जाता है। इसके अलावा इसमें दिया गया 48 मेगापिक्सल का कैमरे में Sony IMX 582 है। आपको बता दें, Xiaomi Redmi K20 के फीचर्स ज्यादा अलग नहीं। सबकुछ लगभग मिलता -जुलता ही है।