WhatsApp में 15 मिनट तक एडिट हो सकेंगे मैसेज, यहां पढ़ें ऐडिट फीचर के बारें में सबकुछ

1
700

वॉट्सएप whatsapp के दुनियाभर में 2 अरब से ज्यादा यूजर्स के लिए फिर से एक नया फीचर्स लॉन्च किया है। अब वॉट्सऐप पर भेजे गए मैसेज को 15 मिनट तक एडिट कर सकेंगे इसकी जानकारी खुद मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग ने सोमवार को दी। ये फीचर यूजर्स के लिए रॉल आउट होना शुरू हो गया है। अगले कुछ हफ्तों में सभी यूजर्स को ये फीचर मिल जाएगा।

वॉट्सऐप ने इस फीचर की जानकारी देते हुए कहा कि जब आप मैसेज में कोई गलती कर दें या आपका मांइड चेंज हो जाए तो आप अपना मैसेज एडिट कर सकेंगे। इससे ग्रामर की गलतियां ठीक हो सकेंगी और मैसेज में एक्सट्रा इन्फोर्मेशन जोड़ी जा सकेगी। इससे यूजर्स का उनकी चैट पर कंट्रोल बढ़ेगा। पर्सनल मैसेज, कॉल्स और मीडिया की तरह एडिट हुए मैसेज भी एंड-टू-एंड इनक्रिप्शन से सुरक्षित रहेंगे।

ये भी पढ़ें: 2000 रुपये के नोट जमा करने जा रहे हैं बैंक? पहले पढ़ले SBI की गाइडलाइन

बता दें, इससे पहले वॉट्सऐप चैट लॉक फीचर भी लॉन्च कर चुका है। इसके जरिए यूजर्स किसी ग्रुप या इंडिविजुअल चैट को लॉक कर सकते हैं। इस फीचर के बाद आपकी चैट्स को सिर्फ आप एक्सेस कर पाएंगे। इसके लिए आपको डिवाइस पिन या बायोमैट्रिक्स लॉक का इस्तेमाल करना होगा।

कैसे काम करेगा एडिटेड मेसेजेस फीचर-

  • वॉट्सएप पर मैसेज एडिट करने के लिए मैसेज पर लॉन्ग प्रेस करना पड़ेगा।
  • मैन्यू में आए एडिट ऑप्शन पर क्लिक कर मैसेज में चेंज किया जा सकेगा।
  • मैसेज में ‘एडिटेड’ लिखा दिखाई देगा, ताकि सामने वाले को इसकी जानकारी रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

 

Comments are closed.