WhatsApp Communities फीचर की लंबे समय चल रही टेस्टिंग के बाद WhatsAppकम्युनिटी फीचर ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर WhatsApp Communities क्या है और इसके क्या-क्या फायदे आपको मिलेंगे। तो बता दें कि WhatsApp Communities फीचर्स के जरिए पोल किया जा सकेगा और वन टैप वीडियो कॉलिंग मिलेगी। इसके अलावा वीडियो कॉलिंग में किसी ग्रुप में एक साथ 32 लोग शामिल हो सकेंगे।
WhatsApp Communities फीचर का मकसद ऑफिस, स्कूल, क्लब और अन्य संस्थान को जोड़ने का है। एंड्रॉयड यूजर्स को कम्युनिटी फीचर चैट के सबसे ऊपर दिखेगा, जबकि आईओएस यूजर को नीचे की ओर मिलेगा।
क्या है WhatsApp Community के फायदे
– Announcement ग्रुप के अलावा, WhatsApp कम्युनिटी में एक यूजर 50 ग्रुप्स लिंक कर सकता है।
– कम्युनिटी की अनाउंसमेंट वाले ग्रुप में 5,000 मेंबर्स को एड कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Twitter पर ब्लू टिक के लिए देने होंगे 660 रुपये, बदले में मिलेंगे ये 5 फायदे
ऐसे बनाएं WhatsApp Community
– WhatsApp में चैट लिस्ट के ऊपर बने Menu पर क्लिक करें या फिर, नई चैट आइकन पर क्लिक करें।
– कम्युनिटी का नाम और डिटेल्स डालने के बाद प्रोफ़ाइल फ़ोटो अपलोड करें। ध्यान रहे कि कम्युनिटी का नाम 24 अक्षरों से बड़ा नहीं हो सकता।
– ग्रीन कलर के ऐरो पर क्लिक करके पहले से मौजूद ग्रुप्स को शामिल करें या नया ग्रुप बनाएं।
ये भी पढ़ें: Dev Uthani Ekadashi: कब है देवउठनी एकादशी? जानें तिथि, मुहूर्त और भी बहुत कुछ
कैसे काम करता है In chat Polls
व्हाट्सएप ने इन-चैट पोल फीचर की टेस्टिंग इस फीचर को रोल आउट करने से बहुत पहले शुरू कर दी थी। जैसा कि बीटा वर्जन पर देखा गया है कि व्हाट्सएप आपको इन-चैट पोल पर एक क्वेश्चन बनाने देगा और फिर आपको ऐप के भीतर एक अलग स्क्रीन में 12 संभावित जवाब जोड़ने देगा। हालांकि, व्हाट्सएप ने अभी तक यह खुलासा नहीं किया है कि यह फीचर कैसे दिखाई देगा और इसकी कार्यक्षमता क्या है।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।