गैलेक्सी नोट 10 लॉन्च, भारत में आज से प्री-बुकिंग शुरू, जानें कीमत और फीचर्स

0
591

सैमसंग ने बुधवार को न्यूयॉर्क में हुए इवेंट में अपनी लेटेस्ट Galaxy Note 10 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। भारत में Galaxy Note 10 के सिंगल वैरिएंट (8जीबी रैम और 256 जीबी) की कीमत 69,999 रुपए होगी। इसे ऑरा ब्लैक, ऑरा ग्लो और ऑरा व्हाइट कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है।

फोन के चर्चा में आने का कारण इसकी सबसे बड़ी डिस्पले स्क्रीन है। इसमें 6.3 इंच डिस्प्ले साइज वाला गैलेक्सी नोट 10 जिसमें एस पेन का फीचर भी मिलेगा और 6.8 इंच वाला गैलेक्सी नोट 10+ स्मार्टफोन शामिल है।

Galaxy Note 10+ के 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 79,999 रुपए होगी। लेकिन भारतीय बाजार में इसके 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत कितनी होगी इसे लेकर कोई पुष्टि नहीं की गई है।

कंपनी का कहना है कि भारत में Galaxy Note 10 और Galaxy Note 10+ की बिक्री 23 अगस्त से शुरू होगी। इसकी प्री-बुकिंग 8 अगस्त से 22 अगस्त तक की जा सकेगी। ग्राहक इसकी प्री-बुकिंग चुनिंदा रिटेल आउटलेट के अलावा अमेजन, फ्लिपकार्ट, पेटीएम मॉल, सैमसंग ऑनलाइन स्टोर और टाटा क्लिक से कर सकेंगे।

प्री-बुकिंग ऑफर के तहत एचडीएपसी बैंक क्रेडिट/डेबिट कार्ड से रिटेल आउटलेट और सैमसंग ऑनलाइन स्टोर से खरीदारी करने पर ग्राहकों को 6 हजार रुपए का कैशबैक मिलेगा। इतनी है कैशबैक आईसीआईसीआई क्रेडिट/डेबिट कार्ड से अमेजन, फ्लिपकार्ट, पेटीएम मॉल और टाटा क्लिक से खरीदारी करने पर दिया जाएगा।

(टेक से जुड़ी अन्य खबरों के लिए क्लिक करें)

ये भी पढ़ें-
धारा 370 से बौखलाए पाकिस्तान ने अब रोकी समझौता एक्सप्रेस
पाकिस्तान के कारण हवाई सफर यात्रियों के लिए आई बड़ी खबर, ध्यान दें…

आज शाम देश को संबोधित करेंगे PM मोदी, हो सकते हैं बड़े ऐलान

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं