ऑफिस टाइम खत्म होते ही आपके हाथ से गायब हो जाएगा ये माउस, देखें VIDEO

0
794

टेक डेस्क: अगर आप ऑफिस का टाइम खत्म हो जाने के बाद भी काम करते रहते हैं तो अब ऐसा नहीं होगा। अब आप ये झूठ भी नहीं बोल सकते कि ‘मुझे टाइम का पता नहीं चला’।

दरअसल, सैमसंग ने एक खास तरह का माउस डिजाइन किया है। यह सैमसंग का एक कॉन्सेप्ट माउस है। कंपनी ने इसका नाम Balance Mouse रखा है। इस कॉन्सेप्ट माउस को एडवरटाइजिंग एजेंसी INNORED के साथ मिलकर तैयार किया जाएगा।

इसका वीडियो सैमसंग के कोरियन यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है। सैमसंग ने वीडियो में बताया कि यह माउस ज्यादा काम करने की समस्या से लोगों को छुटकारा दिलाएगा। आपको बता दें कि Samsung Balance Mouse अभी बना नहीं है। ये केवल कॉन्सेप्ट है।

ये भी जरुर पढ़ें: Shocking Video: एक सूखे पत्ते ने इंटरनेट पर लोगों को कर डाला कन्फ्यूज, जानें क्या है माजरा?

ओवरटाइमिंग होते ही सेंसर से इसके वील (चक्के) बाहर आ जाते हैं और यह भागने लगता है।

कैसे अलर्ट करेगा माउस
सैमसंग ने बताया है कि ओवरटाइम के वक्त इस माउस के असल फीचर का पता चलता है। यह खास प्रोडक्ट हाथों के मूवमेंट को डिटेक्ट कर लेता है। हाथों के मूवमेंट को डिटेक्ट करने पर अगर माउस को लगा कि हाथ उसकी तरफ आ रहा है, तो इसके वील (चक्के) बाहर आ जाते हैं और यह भागने लगता है।

यह माउस काफी तेजी से भागता है और इसे पकड़ना भी आसान नहीं है। अगर गलती से आपने इसे पकड़ भी लिया, तो इसके कोर पार्ट ऑटोमैटिकली बाहर आ जाते हैं।

ये भी जरुर पढ़ें: बेहतरीन पॉवरफुल फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Apple Watch, जानें क्या है खास और कीमत

वर्क लाइफ बैलेंस करने के लिए सैमसंग की पहल-
ज्यादा काम करने के कारण लोगों का वर्क लाइफ बैलेंस काफी बिगड़ गया है। कंपनी को यह माउस डिजाइन करने का आइडिया इसी से आया।

सैमसंग की कोशिश है कि वह इस माउस से लोगों के वर्क लाइफ बैलेंस को बेहतर बना सके। सैमसंग ने अपने वीडियो में यह भी दिखाया है कि ज्यादातर लोग समय से ऑफिस से नहीं निकल पाते क्योंकि उनके ऊपर काम का काफी दबाव रहता है।

ये भी जरुर पढ़ें: Apple ने आईफोन 14 सीरीज के 4 मॉडल लॉन्च किए, जानिए कीमत से लेकर सबकुछ


ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।