Realme 3i की भारत में आज पहली सेल, कीमत 7,999 रुपये से शुरू

0
1005

टेक डेस्क: रियलमी (Realme) के लेटेस्ट स्मार्टफोन रियलमी 3i (Realme3i) की बिक्री आज दोपहर 12 बजे से शुरू होने जा रही है। दो वैरिएंट में लॉन्च हुए इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 7,999 रुपए है। Realme 3i की ये कीमत 3GB रैम + 32GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए रखी गई है।

वहीं 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये रखी गई है. ग्राहक इस स्मार्टफोन को आज फ्लिपकार्ट और रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट से दोपहर 12 बजे से खरीद पाएंगे। ग्राहकों के पास डायमंड ब्लैक, डायमंड ब्लू और डायमंड ब्लू कलर ऑप्शन मौजूद होगा।

और क्या है खास ऑफर

  • लॉन्चिंग ऑफर के तहत ग्राहकों को नो-ईएमआई कॉस्ट का ऑप्शन दे रही है। इसके अलावा फ्लिपकार्ट एक्सिस क्रेडिट कार्ड और एक्सिस बैंक बज क्रेडिट से खरीदारी करने वाले ग्राहकों को 5% डिस्काउंट का दे रही है।
  • जियो भी अपने ग्राहकों को 5300 रुपए तक क बेनिफिट दे रही है। रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदारी करने वाला ग्राहकों को 1500 रुएए तक का मोबिक्विक सुपर कैश भी मिलेगा।

Realme 3i के फीचर्स-

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाले इस स्मार्टफोन में 6.2-इंच HD+ (1520X720 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है और ये Realme 3i एंड्रॉयड पाई बेस्ड ColorOS 6.0 पर काम करता है। फोन में MediaTek Helio P60 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 13MP+2MP के दो कैमरे मौजूद हैं। सेल्फी के लिए यहां फ्रंट में 13MP AI कैमरा दिया गया है। इसकी बैटरी 4230mAh की है।

डिस्प्ले साइज 6.2 इंच
डिस्प्ले टाइप एचडी प्लस (720*1520 पिक्सल), गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन
ओएस एंड्रॉयड 9 पाई विद कलर ओएस 6
प्रोसेसर मीडिया टेक हीलियो पी60
रैम 3GB/4GB
स्टोरेज 32GB/64GB
मेमोरी एक्सपेंडेबल 256GB
रियर कैमरा 13MP+2MP (डुअल कैमरा)
सेल्फी कैमरा 13MP
रियर कैमरा मोड नाइटस्केप, हाइब्रिड एचडीआर, क्रोमा बूस्ट, पोर्टेट मोड
फ्रंट कैमरा मोड एआई ब्यूटीफिकेशन, एचडीआर, एआई फेशियल अनलॉक
कनेक्टिविटी वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट
बैटरी 4230mAh
डायमेंशन 156.1×75.6×8.3एमएम

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं।