Poco M5 भारत में हुआ लॉन्च, यहां जानें फोन की कीमत और फीचर्स

0
549

पोको कंपनी (POCO) ने सोमवार (5 सितंबर) को भारत में अपना नया स्मार्ट फोन Poco M5 लॉन्च कर दिया है। यह लो बजट फोन है, जिसकी शुरुआती कीमत 12,499 रुपए रखी गई है। वहीं इसका 6GB + 128GB वेरिएंट 14499 रुपए में मिलेगा। कंपनी फोन पर ICICI और एक्सिस बैंक कार्ड यूजर्स को 1500 रुपए की छूट भी दे रही है। POCO M5 तीन कलर POCO येलो, आइसी ब्लू और पावर ब्लैक में अवेलेबल है। तो चलिए जानते हैं कि स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स के बारें में सबकुछ

स्पेसिफिकेशंस और कैमरा
पोको एम-5 का टोटल साइज 163.99×76.09×8.9mm और वजन 201 ग्राम है। इसका डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्टेड है। यह फोन 6.58-इंच की FHD+ (2400x 1080) स्क्रीन के साथ आता है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट तक का सपोर्ट है।  पोको एम-5 वाइडवाइन L1 सर्टिफिकेशन के साथ आता है। जिसका मतलब है कि यूजर्स नेटफ्लिक्स पर 1080p रिजॉल्यूशन में कंटेंट देख सकेंगे।

ये भी जरुर पढ़ें: कोरोना की पहली नेजल वैक्सीन को मिली मंजूरी, 4 ड्रॉप्स होंगी कारगर, पढ़ें वैक्सीन के बारें सबकुछ

इस फोन में मीडियाटेक हेलियो G99 SoC प्रोसेसर दिया गया है। यह 6GB रैम और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है। इस डिवाइस में एक वर्चुअल रैम फीचर भी दिया गया है, जो फोन के इंटरनल स्टोरेज से उधार लेकर 2GB तक रैम जोड़ सकता है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। जिसमें 50MP का रियर कैमरा है।

ये भी जरुर पढ़ें: वन नेशन वन चार्जर क्यों है जरूरी ? जानें क्या है ये पॉलिसी और कब लागू होगी

इसके अलावा फोन में आपको बैक कैमर में 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो शूटर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए Poco M5 में 8MP का फ्रंट-फेसिंग शूटर है। डिवाइस में 5000mAh की बैटरी है और यह 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। Poco M5 में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।