टेक डेस्क: नोकिया (Nokia) ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन Nokia C21 Plus को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि इसको एक बार फुल चार्ज करने के बाद 3 दिन का बैटरी बैकअप लिया जा सकता है। Nokia C21 Plus के 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 10,299 रुपये है।
अब बात सबसे पहले Nokia C21 Plus के कैमरे की तो आपको डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और दूसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। फोन में फ्रंट और रियर दोनों साइन एलईडी (LED) फ्लैश भी मिलती है।
Nokia C21 Plus के फीचर्स-
Nokia C21 Plus फोन में 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है, जो 20:9 के आस्पेक्ट रेश्यो के साथ आती है। इस फोन में ऑक्टा कोर का Unisoc SC9863A प्रोसेसर दिया गया है। Nokia C21 Plus एंड्रॉयड 11 के साथ आता है और इसमें कंपनी दो साल तक सिक्योरिटी अपडेट देगी। फोन में रिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और एआई फेस अनलॉक फीचर्स भी दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें: जानें क्यों VIRAL है 13.8 अरब साल पहले के ब्रह्मांड की ये टिमटिमाती तस्वीर, VIDEO भी देखें
फोन में 5,050mAh की बैटरी और 10W का चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 3.5mm की हैडफोन जैक, माइक्रो USB पोर्ट और Bluetooth v4.2 मिलता है।
Nokia C21 Plus कीमत और कलर्स-
फोन में 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 10,299 रुपये और 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 11,299 रुपये है। इस फोन को दो कलर ऑप्शन डार्क सियान (Dark Cyan) और वार्म ग्रे (Warm Grey) है।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं