टेक डेस्क: अगर आप एंड्रॉयड फोन ( 17 mobile Apps extremely dangerous) का इस्तेमाल करते है तो ये खबर आपके लिए बहुत जरुरी है। ट्रेंड माइक्रो की नए सिक्योरिटी रिसर्च में खुलासा हुआ कि मैलवेयर-लोडेड ड्रॉपर ऐप्स आपके फोन से कभी भी किसी भी वक्त डाटा चुरा सकते हैं। जिससे आपकी बैंक, पिन या अन्य निजी डाटा खतरे में आ सकता है। इन ऐप्स का टारगेट बैंकिंग जानकारी, पिन, पासवर्ड आदि समेत आपके डाटा चुराना होता है।
ट्रेंड माइक्रो के सिक्योरिटी रिसर्चर ने 17 ऐसे ऐप्स की लिस्ट का खुलासा किया है जो आपके फोन पर इंस्टॉल हो सकते हैं और आपके जरूरी डाटा को चुरा सकते हैं। ये ऐप्स आपके मोबाइल फोन पर टेक्स्ट मैसेज को भी इंटरसेप्ट कर सकते हैं और इसे खतरनाक मैलवेयर से संक्रमित कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: अमेरिका ने लिया 9/11 का बदला, ओसामा के 11 साल बाद अल-जवाहिरी को मार गिराया
गूगल लेगा 31 अगस्त तक ये फैसला-
Google सपोर्ट पेज के अनुसार, जो ऐप दूसरे ऐप के आइकॉन, लोगो, डिजाइन या टाइटल को क्लोन करते हैं उन्हें 31 अगस्त से बैन कर दिया जाएगा। रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि 30 सितंबर से Google डेवलपर्स को मोबाइल गेम में एक फुल-पेज ऐड प्रसारित करने से रोकेगा जिसे 15 सेकंड के बाद बंद नहीं किया जा सकता है और अनपेक्षित ऐड्स जो लोडिंग स्क्रीन के दौरान/पहले या मोबाइल में एक नया लेवल शुरू होने से पहले नजर आते हैं। गेम हालांकि उन ऐड्स के मामले में ऐसा नहीं होगा, जिनका इस्तेमाल गेम में ऐड्स को अनलॉक करने के लिए किया जाता है।
ये भी पढ़ें: अगले हफ्ते से Instagram देने वाला है ये 3 खास फीचर्स, जानें कैसे करें इस्तेमाल
अभी फोन से डिलीट कीजिए इन ऐप्स को
बीते साल ट्रेंड माइक्रो को एक नया ड्रॉपर वर्जन डावड्रॉपर मिला जो कि गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। चाहे गूगल ने उन्हें प्ले स्टोर से हटाया हो, ये एप्लिकेशन अभी भी आपके एंड्रॉयड फोन पर हो सकते हैं और हम आपको उन्हें तुरंत हटाने की सलाह देंगे। यहां इन ऐप्स की लिस्ट दी जा रही है-
Call Recorder APK, Rooster VPN, Super Cleaner- hyper & smart, Document Scanner – PDF Creator, Universal Saver Pro, Eagle photo editor, Call recorder pro+, Extra Cleaner, Crypto Utils, FixCleaner, Universal Saver Pro, Lucky Cleaner, Just In: Video Motion, Document Scanner PRO, Conquer Darkness, Simpli Cleaner और Unicc QR Scanner
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं