Apple ने आईफोन 14 सीरीज के 4 मॉडल लॉन्च किए, जानिए कीमत से लेकर सबकुछ

एपल ने बेहतरीन पॉवरफुल फीचर्स के साथ इस इवेंट में Apple Watch Series 8, Watch Pro, watch se के अलावा Apple Watch Ultra को भी लॉन्च किया गया है। AirPods Pro 2 को भी लॉन्च हुआ है।

0
531

टेक डेस्क: Apple ने इस साल के अपने सबसे बड़े इवेंट में iPhone 14 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस इवेंट को एपल ने ‘Far Out’ नाम दिया। एपल ने इवेंट में आईफोन 14, आईफोन 14 प्लस, आईफोन 14 प्रो और 14 प्रो मैक्स लॉन्च किया है। इसमें सैटेलाइट कनेक्टिविटी मिलेगी।

एपल के फोन की भारत में कीमत कुछ यूं होगी- आईफोन 14 प्रो की कीमत 1,29,900 से 1,79,900 रुपए होगी। वहीं आईफोन 14 प्रो मैक्स की कीमत 1,39,900 से 1,89,900 रुपए होगी। इसके अलावा आईफोन 14 की कीमत 79,900 से 1,09,900 रुपए होगी। आईफोन 14 प्लस 89,900 से 1,19,900 रुपए होगी।

एपल के इस इवेंट से पहले चर्चा थी कि एपल iPhone 14 mini को लॉन्च कर सकता है लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। वहीं एपल ने बेहतरीन पॉवरफुल फीचर्स के साथ इस इवेंट में Apple Watch Series 8, Watch Pro, watch se के अलावा Apple Watch Ultra को भी लॉन्च किया गया है। AirPods Pro 2 को भी लॉन्च हुआ है। iphone 14 की डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

ये भी जरुर पढ़ेंApple कंपनी ने आईफोन 14 सीरीज के 4 मॉडल लॉन्च किए, जानिए कीमत से लेकर सबकुछ

जानें आईफोन्स सीरीज में क्या-क्या है खास
iPhone 14 सीरीज में iPhone 14 Plus जोड़ा गया है, जो बिल्कुल नया मॉडल है, मिनी मॉडल की जगह इस मॉडल को पेश किया गया है। iPhone 14 Plus में 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले है, लेकिन नॉच वहीं है। Apple iPhone 14 और iPhone 14 Plus में A15 बायोनिक चिपसेट है। Apple इस बार iPhone 14 सीरीज में 5-कोर GPU ला रहा है।

शॉर्ट में जानिए आईफोन्स के फीचर्स के बारें में

  • आईफोन 14, आईफोन 14 प्लस US मॉडल में कोई सिम ट्रे नहीं दी गई है।
  • आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस में 12 मेगापिक्सल के दो कैमरा सेंसर दिए गए है।
  • आईफोन 14 Pro मॉडल्स के साथ ऑलवेज ऑन डिस्प्ले मिल रहा है।
  • आईफोन 14 Pro में प्राइमरी कैमरा अब 48MP का है। जो कि अब तक किसी आईफोन में मिलने वाला सबसे बड़ा सेंसर है। दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का है। इन दोनों फोन के साथ Apple proRAW भी मिलेगा। अब proRAW की रिकॉर्डिंग 48 मेगापिक्सल का रिजॉल्यूशन के साथ की जा सकेगी।
  • आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स में 1TB तक की स्टोरेज के ऑप्शन दिए गए हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।