अगले हफ्ते से Instagram देने वाला है ये 3 खास फीचर्स, जानें कैसे करें इस्तेमाल

इस नए फीचर की ऑफिशियल घोषणा में कहा कि इस फीचर से यूजर 15 मिनट से कम ड्यूरेशन की वीडियो को रील्स (Reels) में शेयर कर सकते हैं।

0
1176

टेक डेस्क: सबसे पसंदीदा मोबाइल ऐप इंस्ट्राग्राम (Instagram) ने अपने यूजर्स के लिए नए फीचर्स की घोषणा की है। सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए कंपनी ने बताया है कि वह जल्द अपने यूजर्स के लिए 15 मिनट के कम ड्यूरेशन वाली वीडियो/रील्स और फोटो और वीडियो में रीमिक्स (Remix) के लिए नए टूल्स जल्द इंस्ट्राग्राम ऐप (Instagram) में जोड़ने वाले हैं।

इंस्ट्राग्राम (Instagram) ने ब्लॉगपोस्ट पर इस नए फीचर की ऑफिशियल घोषणा में कहा कि इस फीचर से यूजर 15 मिनट से कम ड्यूरेशन की वीडियो को रील्स (Reels) में शेयर कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जबसे रील्स का चलन बड़ा है, तब से ही इंस्टाग्राम रील्स वीडियो देखने और क्रिएट करने के लिए हमने कई क्रिएटिव टूल्स को ऐड किया है। हम जल्दी ही वीडियो के फुल स्क्रीन एक्सपीरियंस के लिए नए क्रिएटिव टूल्स लाने वाले हैं। Instagram में ये नए फीचर्स अगले हफ्ते तक अपडेट किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें: Hot Picture: रणवीर सिंह ने करवाया न्यूड फोटोशूट, सोशल मीडिया पर मची खलबली

Meta Pay से होगी इंस्ट्राग्राम पर शॉपिंग-
हाल ही में इंस्टाग्राम ने नए पेमेंट फीचर की भी जानकारी दी थी। इस फीचर से यूजर टाइमलाइन पर दिख रहे किसी भी प्रोडक्ट पर क्लिक करके सीधे चैटबॉक्स से शॉपिंग कर सकेंगे। इसके लिए यूजर्स को मेटा पे (meta pay) का इस्तेमाल करना होगा।

ये भी पढ़ें: Maruti Suzuki Grand Vitara की प्री-बुकिंग 11 हजार में, जानें ग्रैंड विटारा में और क्या है खास?

Instagram में ये फीचर्स भी जल्द मिलेंगे
वीडियो और फोटो शेयरिंग एप इंस्टाग्राम नए रीमिक्स टूल्स (Remix Tools) पर भी काम कर रहा है, इसमें रील्स के नए टेम्पलेट्स और एडिटिंग टूल्स मिलेंगे। साथ ही इंस्टाग्राम रील्स पर वीडियो कॉमेंटरी का ऑप्शन भी मिलेगा। इंस्टाग्राम पर जल्दी ही यूजर्स एक साथ फ्रंट और रियर कैमरे का यूज करके भी वीडियो को रिकॉर्ड कर सकेंगे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं