आ गया UPI ATM अब बिना कार्ड के निकालें कैश, जानिए कैसे और कहां मिलेगी सुविधा?

यूपीआई एप्लीकेशन पर रजिस्टर्ड कोई भी शख्स इसका (UPI ATM) इस्तेमाल कर सकता है। कस्टमर्स के पास या तो एंड्रॉयड पर या आईओएस फोन पर  यूपीआई ऐप की मदद से यह ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।

0
327

आप बिना डेबिट कार्ड का इस्तेमाल किए एटीएम से कैश निकाल सकते हैं अब आप सोचेंगे कैसे? दरअसल, देश की पहली यूपीआई एटीएम मशीन के जरिए आप कैश भी निकाल सकते हैं। UPI ATM विड्रॉल मशीन पहली बार ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में शोकेस किया गया है।

एनपीसीआई ने बुधवार को यूपीआई पर नए पेमेंट ऑप्शन पेश किए हैं, इनमें बोलकर यानी वॉइस मोड से पेमेंट करने की सर्विस भी शामिल है रिजर्व बैंक ऑफ (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने ‘ग्लोबल फिनटेक फेस्ट’ में भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) के नए प्रोडक्ट्स पेश किए। फिलहाल अब देशभर में पायलट प्रोजेक्ट के तहत करीब 700 मशीनों को लगाया जाएगा। बता दें ग्राहक एक ट्रांजेक्शन में 10,000 तक का कैश निकाल सकते हैं।

ये भी पढ़ें: 2700 करोड़ से बना भारत मंडपम क्यों है G20 Summit के लिए इतना खास? देखें सबकुछ इस VIDEO में

यूपीआई एटीएम (UPI ATM)से कैश निकालने का प्रोसेस
-इसके लिए सबसे पहले आपको वह अमाउंट सलेक्ट करना होगा जो आप एटीएम से निकालना चाहते हैं।
-इसके बाद चुनी गई राशि के लिए स्क्रीन पर एक क्यूआर कोड शो होगा।
-अब आपको अपने मोबाइल फोन पर उपलब्ध किसी भी यूपीआई ऐप (UPI App) का इस्तेमाल करके क्यूआर कार्ड को स्कैन करना होगा।
-फिर आपको लेन-देन को अधिकृत करने के लिए अपने मोबाइल पर अपना यूपीआई पिन डालना होगा।
-एक बार ऑथोराइज हो जाने पर, एटीएम कैश डिस्ट्रीब्यूट कर देगा।

ये भी पढ़ें:  G20 Summit के दौरान क्‍या रहेगी मेट्रो ट्रेनों की टाइमिंग, ध्‍यान से पढ़ लें दिल्ली यात्री

कौन-कौन कर सकता UPI ATM का इस्तेमाल
यूपीआई एप्लीकेशन पर रजिस्टर्ड कोई भी शख्स इसका (UPI ATM) इस्तेमाल कर सकता है। कस्टमर्स के पास या तो एंड्रॉयड पर या आईओएस फोन पर  यूपीआई ऐप की मदद से यह ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। यूपीआई-एटीएम का एक बड़ा फायदा यह है कि कार्ड की ‘स्किमिंग’ का इसमें  रिस्क नहीं है। यह उन क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाओं तक आसान पहुंच की सुविधा प्रदान करके वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देगा जहां पारंपरिक बैंकिंग बुनियादी ढांचा और कार्ड की पहुंच लिमिटेड है।

(चैनल को यूट्यूब पर फॉलो करें)


ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।