बेहतरीन पॉवरफुल फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Apple Watch, जानें क्या है खास और कीमत

Apple watch 8 ULTRA एक तरह रग्ड स्मार्टवॉच है। अल्ट्रा वॉच यह भी बताएगी कि आप कितने गहरे पानी में हैं। इसकी डिस्प्ले की ब्राइटनेस 2,000 निट्स है और इसकी कीमत 799 डॉलर रखी गई है।

0
672

टेक डेस्क: कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो में एपल ने नई स्मार्टवॉच Apple Watch Series 8 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने वॉच सीरीज 8 को बड़े डिस्प्ले और बॉडी-टेम्परेचर सेंसर सहित ज्यादा हेल्थ फीचर्स के साथ लॉन्च किया है। इसके साथ ही सैटेलाइट कनेक्टिविटी के साथ आईफोन 14 और आईफोन 14 पेश किया गया है। Apple Watch Series 8  क्रेक प्रूफ, वॉटरप्रूफ और डस्टप्रूफ है।

क्या है खास Apple Watch Series 8 में-
कंपनी ने ऐपल वॉच सीरीज 8 को मिडनाइट स्टारलाइट, सिल्वर और प्रोडक्ट रेड कलर ऑप्शन में पेश किया है। ऐपल वॉच 8 के GPS वेरिएंट की कीमत 399 डॉलर (लगभग 31,800 रुपये) और सेल्युलर वेरिएंट की कीमत 499 डॉलर (लगभग 39,800 रुपये) है।

ये भी जरुर पढ़ें: जुगाड़ वाली टेक्नोलॉजी देख एलन मस्क भी हैरान, शख्स ने हाथ में लगवाई चिप फिर VIDEO में देखें क्या हुआ

महिलाओं के लिए एक खास फीचर दिया है। पीरियड साइकल ट्रैकर जिसके लिए आपको नोटिफिकेशन भी मिलेगा। पीरियड ट्रैकर बॉडी की कंडीशन के हिसाब से भी पीरियड के बारे में अलर्ट करेगा। एपल के दावे के मुताबिक यह डाटा पूरी तरह एंड टू एंड एंक्रिप्टेड होगा। एपल वॉच सीरीज 8 में भी सेफ्टी फीचर के तौर पर फॉल डिटेक्शन, क्रैश डिटेक्शन और एमरजेंसी अलर्ट मिलेंगे। फॉल डिटेक्शन पहले के मुकाबले काफी फास्ट होगा।

क्या है खास Apple watch 8 ULTRA में-
Apple watch 8 ULTRA में बेहतर स्पीकर और बेहतर बिल्ड क्वॉलिटी दी गई है। 36 घंटे की बैटरी लाइफ है और पावर सेविंग मोड में 50 घंटे की लाइफ है। इसके लिए अलग से वॉच फेसेज को डिजाइन किया गया है। इसमें नाइट मोड भी दिया गया है। इसमें नाइट मोड भी दिया गया है।

ये भी जरुर पढ़ें: Poco M5 भारत में हुआ लॉन्च, यहां जानें फोन की कीमत और फीचर्स

इसके साथ टाइटेनियम बकल दिया गया है। Apple watch 8 ULTRA एक तरह रग्ड स्मार्टवॉच है। अल्ट्रा वॉच यह भी बताएगी कि आप कितने गहरे पानी में हैं। इसकी डिस्प्ले की ब्राइटनेस 2,000 निट्स है और इसकी कीमत 799 डॉलर रखी गई है। Apple Watch Ultra को 89,900 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। इन वॉच को 8 सितंबर से खरीदा जा सकता है। ऐपल ने वॉच अल्ट्रा को एक्सट्रीम एथलीट और एक्सपर्ट ड्राइवर्स के लिए डिजाइन किया है। कंपनी का कहना है कि इसे बनाने में कई सालों का समय लगा है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।