Amazon Prime Day 2022: इन 5 स्मार्टफोन्स पर मिल रही है बंपर छूट, जानें यहां सबकुछ

OnePlus 10R पर इस सेल में लगभग 5 हजार रुपये का डिस्काउंट लिया जा सकता है। इस फोन की कीमत 38,999 रुपये है, लेकिन बैंक ऑफर्स और कूपन का यूज करके इस फोन को 33,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

0
273

टेक डेस्क: अगर आप अच्छा फोन सस्ते ऑफर्स में खरीदने का सोच रहे हैं तो इससे अच्छा मौका आपको नहीं मिलेगा। दरअसल, कल यानी 23 जुलाई 2022 से अमेजन प्राइम डे सेल (Amazon Prime Day 2022) शुरु होने वाली है। इस सेल में स्मार्टफोन्स पर कई अच्छे ऑफर्स और छूट आपको मिल रहे है। नीचे हम ऐसे ही कुछ खास फोन्स की जानकारी दे रहे हैं।

Samsung Galaxy M33 (कीमत- 15,499 रुपये)
सैमसंग के इस बजट स्मार्टफोन को Amazon Prime Day 2022 सेल में बहुत ही कम कीमत में खरीदा जा सकता है। इस फोन को शुरुआत में 24,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। अभी इस फोन की कीमत 17,999 रुपये है। इस फोन में 6.6 इंच की डिस्प्ले, 6,000mAh की बैटरी और Exynos 1280 प्रोसेसर मिलता है।

OnePlus Nord CE 2 Lite (कीमत- 17,499 रुपये)
वनप्लस के बजट फोन OnePlus Nord CE 2 Lite को खरीदने के लिए यह सबसे अच्छा मौका है। इस सेल में OnePlus Nord CE 2 Lite को 17,499 की कीमत पर खरीदा जा सकता है। इस फोन को 19,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। यह वनप्लस की ओर से आने वाला पहला बजट फोन है। इस फोन में 6.59 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, 64 मेगापिक्सल का कैमरा, 5000mAh की बैटरी और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं।

ये भी पढ़ें: अगले हफ्ते से Instagram देने वाला है ये 3 खास फीचर्स, जानें कैसे करें इस्तेमाल

OnePlus Nord CE 2 (कीमत- 22,499 रुपये)
वनप्लस की ओर से आने वाले इस मिड रैंज फोन को 24,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। अभी इस फोन की कीमत 23,999 रुपये है। अमेजन की Amazon Prime Day 2022 में इस फोन को आप 22,499 रुपये में खरीद सकते हैं। इस फोन में 6.43 इंच की स्क्रीन, Dimensity 900 प्रोसेसर और 65W की फास्ट चार्जिंग मिलती है।

OnePlus 10R (कीमत- 33,999 रुपये)
OnePlus 10R पर इस सेल में लगभग 5 हजार रुपये का डिस्काउंट लिया जा सकता है। इस फोन की कीमत 38,999 रुपये है, लेकिन बैंक ऑफर्स और कूपन का यूज करके इस फोन को 33,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन में 6.7 इंच की HD+ एमोलेड डिस्प्ले, मीडियाटेक Dimensity 8100-Max प्रोसेसर, 150W की सुपर फ्लैश फास्ट चार्जिंग और Sony IMX766 सेंसर के साथ 50 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है।

Apple iPhone 13 (कीमत- 66,900 रुपये)
अमेजन की इस सेल में एपल आईफोन 13 के बेस वेरियंट को 66,900 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन की कीमत 79,900 रुपये है, लेकिन बैंक ऑफर्स और कूपन का यूज करके इस फोन को आप 66,900 रुपये में खरीद सकते हैं। इस फोन में A15 बायोनिक प्रोसेसर, 512 जीबी तक की स्टोरेज, 6.1 इंच की रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले और 12 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं