एयरटेल ने लॉन्च किए 4 सबसे सस्ते प्लान, यहां जानें पूरी डिटेल

0
834

अगर आप एयरटेल (Airtel) के ग्राहक हैं और सस्ते प्लान का इंतजार कर रहे हैं तो आपका इंतजार यही खत्म होता है। दरअसल, एयरटेल (Airtel) ने अपने ग्राहकों के लिए 4 नए सस्ते प्लान लॉन्च किए हैं। तो चलिए बिना वक्त बर्बाद किए जानते हैं एयरटेल (Airtel) के चार खास और सस्ते प्लान के बारें में…

Airtel का 109 रुपए वाला प्लान
एयरटेल (Airtel) के 109 रुपए वाले प्लान में 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ 200MB मोबाइल डेटा और 99 रुपए कस टॉक-टाइम मिलेगा। लोकल, STD और लैंडलाइन वॉयस कॉल की कीमत 2.5 पैसे प्रति सेकेंड होगी। लोकल SMS के लिए 1 रुपए और STD के लिए 1.5 प्रति SMS चार्ज देना होगा।

Airtel का 111 रुपए वाला प्लान
एयरटेल (Airtel) के 111 रुपए के स्मार्ट रिचार्ज पर आपको 99 रुपए का टॉकटाइम और 200MB मोबाइल डेटा मिल रहा है। यह एक महीने की वैलिडिटी के साथ आता है, इस प्लान में लोकल-एसटीडी और लैंडलाइन कॉल की कीमत 2.5 रुपए प्रति सेकंड होगी। लोकल SMS के लिए 1 रुपए और STD के लिए 1.5 प्रति SMS चार्ज देना होगा।

Airtel का 128 रुपए वाला प्लान
128 रुपए का एयरटेल (Airtel) प्लान 30 दिनों के लिए वैध है। लोकल और STD कॉल के लिए आपसे 2.5 रुपए प्रति सेकेंड और नेशनल वीडियो कॉल के लिए 5 रुपए प्रति सेकेंड का शुल्क लिया जाएगा। इस्तेमाल किए गए मोबाइल डेटा के लिए 0.50 रुपए/MB चार्ज किया जाता है।

Airtel का 131 रुपए वाला प्लान
एयरटेल (Airtel) का 131 रुपए का पैक एक महीने के लिए वैध है। यूजर्स से लोकल और STD कॉल के लिए 2.5 रुपए प्रति सेकेंड और नेशनल वीडियो कॉल के लिए 5 रुपए प्रति सेकेंड चार्ज किया जाता है। लोकल SMS की कीमत 1 रुपए और STD की कीमत 1.5 रुपए प्रति SMS है। यूजर से 0.50 रुपए प्रति MB डेटा चार्ज किया जाता है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।