30 की उम्र पार करते ही करें ये 4 योगा, नहीं तो होना पड़ेगा इन बीमारियों के शिकार

अधोमुख श्वानासन यह आपकी पीठ, टखनों, पिंडलियों, हैमस्ट्रिंग और रीढ़ को फैलाता है। कोर और रीढ़ की हड्डी मजबूत करता है और शरीर में ब्‍लड फ्लो को बेहतर करता है।

460

Yoga For Women: महिलाएं सब कर सकती है बस एक काम को छोड़कर वो उनकी सेहत। जी हां महिलाएं हेल्‍थ को नजरअंदाज कर देती हैं। ऐसा करने से वजन तो बढ़ता ही है साथ ही, सेहत से जुड़ी कई समस्‍याओं जैसे डायबिटीज, दिल से जुड़ी समस्‍याएं, अर्थराइटिस, पीठ में दर्द आदि का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए, आज हम कम समय में होने वाले योगासन के बड़े फायदें आपको बताने जा रहे हैं। जिससे आप खुद को स्वस्थ और मस्त रख पाएंगी।

खबर पसंद आयी तो व्हाट्सऐप पर हमें फॉलो करें, लिंक नीचे
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

अपने दिन की शुरुआत प्राणायाम से करें। यह आपके मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य के लिए अच्‍छा है। दिमाग को तरोताजा रखता है, चिंता को कम करता है और पॉजिटिविटी बढ़ाता है। साथ ही, फेफड़ों को मजबूत बनाता है और कफ से जुड़ी समस्‍याओं को दूर करता है। इसके अलावा, इसे रोजाना करने से चेहरे पर नेचुरल ग्‍लो आता है और बालों की सुंदरता बढ़ती है।

प्राणायाम कैसे करें

  • पीठ को सीधा करके बैठ जाएं।
  • अब लंबी सांस लें और फेफड़ों में हवा भरें।
  • फिर तेजी से सांसों को छोड़ें।
  • इस आसन को 1 बार में कम से कम 10 बार करें।

वीरभद्रासन 1 से अपने अंदर मौजूद योद्धा को बाहर निकालें। यह आपके हिप्‍स, पिंडलियों, टखनों, घुटनों और पेल्विक एरिया को मजबूत बनाता है। पोश्चर में सुधार करता है, पेट की चर्बी को कम करता है, एनर्जी को बढ़ाता है और बैलेंस में सुधार करता है।

ये भी पढ़ें: भूलकर भी न लगाएं मां लक्ष्मी की घर में ऐसी तस्वीर, हो जाएंगे बर्बाद, छा जाएगी कंगाली

वीरभद्रासन 1 कैसे करें

  • पीठ को सीधा और पैरों को एक साथ मिलाकर खड़ी हो जाएं।
  • बाजुओं को शरीर के साइड में रखें।
  • दाएं पैर को लगभग 4 फीट की दूरी पर रखें।
  • फिर दाएं घुटने को लंज पोजिशन में रखते हुए, बाएं पैर को पीछे की ओर सीधा रखें।
  • धीरे-धीरे बाईं एड़ी को लगभग 45 डिग्री पर अंदर की ओर घुमाएं।
  • दोनों बाजुओं को सीधे ऊपर की उठाएं।
  • हथेलियों को देखने के लिए सिर को ऊपर करें।
  • इस योगासन को बाईं ओर से भी करें।

वृक्षासन हिप्‍स और जांघों को सुडौल बनाता है। साथ ही, यह चर्बी को कम करता है, शरीर के बैलेंस को बढ़ाता है। घुटने के दर्द से छुटकारा दिलाता है। इसके अलावा, इस आसन को करने से तनाव और चिंता कम होती है और डिप्रेशन दूर होता है।

ये भी पढ़ें: इन 4 तरीकों से करें गुड़हल के फूल का इस्तेमाल दूर होगी बालों की सभी समस्याएं

वृक्षासन कैसे करें

  • सीधी खड़ी हो जाएं।
  • फिर दाएं पैर को मोड़ें और बाएं पैर को थाई पर रखें।
  • बाएं पैर को सीधा रखते हुए बैलेंस बनाए रखें।
  • फिर धीरे-धीरे हाथों को नमस्‍कार मुद्रा में ऊपर की ओर लेकर जाएं।
  • रीढ़ की हड्डी को एकदम सीधा रखने की कोशिश करें।
  • कुछ देर इस पोजिशन में रहें।
  • फिर दूसरे पैर से भी इस योगासन को दोहराएं।

अधोमुख श्वानासन यह आपकी पीठ, टखनों, पिंडलियों, हैमस्ट्रिंग और रीढ़ को फैलाता है। कोर और रीढ़ की हड्डी मजबूत करता है और शरीर में ब्‍लड फ्लो को बेहतर करता है। इसके अलावा, रोजाना इस योगासन को करने से शरीर में फ्लेक्सिबिलिटी बढ़ती है और तनाव दूर होता है।

ये भी पढ़ें: Valentines Day पर इन 5 राशियों के लिए बना अच्छा संयोग, जानें कैसा रहेगा आपका दिन

अधोमुख श्वानासन कैसे करें 

  • सबसे पहले सीधी खड़ी हो जाएं।
  • दोनों हाथों को आगे की ओर करते हुए नीचे की ओर झुकने की कोशिश करें।
  • इस दौरान घुटने सीधे होने चाहिए।
  • फिर इस तरह झुकें कि शरीर से V आकार बन जाए।
  • ऐसा करते समय दोनों हाथ जमीन पर और कूल्हे उठे हुए होने चाहिए।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।