जानें कैसे मशीन पैदा करेगी अब बच्चे, वीडियो देख हैरान रह जाएगी दुनिया

1
1463

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है कि ये दुनिया के लिए चौंकाने वाली खबर हो सकती है। दरअसल, खबर मिली है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए अब बच्चे को आर्टिफिशियल गर्भाशय (artificial womb) में पाला जाएगा और भ्रूण से लेकर पैदा होने तक की पूरी देखरेख मशीन के जरिए होगी।

कैसे पैदा होंगे बच्चे?
आर्टिफिशियल कोख से बच्चा पैदा करने का दावा एक्टोलाइफ नाम की कंपनी ने किया है। कंपनी ने बाकायदा एक वीडियो जारी करके बताया है कि अब ऐसा करना मुमकिन है। अगर किसी महिला के यूट्रस (बच्चेदानी) नहीं है या किसी गंभीर बीमारी के कारण इसे निकलवाना पड़ा है, अब वह मां बन सकेंगी।

ऐसे ही, अगर किसी पुरुष को इनफर्टिलिटी की समस्या है और कोई महिला मां नहीं बन पा रही तो इस तकनीक का सहारा लिया जा सकता है। इसका तकनीक का पूरा नाम है आर्टिफिशियल गर्भाशय फैसिलिटी। एक्टोलाइफ कंपनी का दावा है कि ये दुनिया की पहली आर्टिफिशियल कोख की तरह काम करेगा।

क्या है ग्रोथ पॉड्स?
ग्रोथ पॉड्स मशीन से जुड़ी एक बच्चेदानी है। ग्रोथ पोड के भीतर बच्चे के वाइटल साइन- यानी उसकी स्किन, धड़कन, टेंपरेटर, हर्टबीट, ऑक्सीजन लेवल, ब्लड प्रेशर, ब्रीथिंग रेट, दिल, दिमाग, किडनी, लिवर और शरीर के बाकी अंगों को रियल टाइम मॉनिटर करने के लिए सेंसर लगाए गए हैं। इसके जरिए आप बच्चे से जुड़ी सारी जानकारी हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा मां-बाप को बच्चों का रियल अनुभव कराने के लिए एक ऐप तैयार की गई है, जिसमें वह हर चीज लाइव देख सकते हैं कि बच्चे की ग्रोथ कैसी हो रही है।

इन्फेक्शन फ्री होता है बच्चों का जन्म
कंपनी का दावा है कि इस टेक्नोलॉजी के जरिए बच्चा इन्फेक्शन फ्री पैदा होता है। एक्टोलाइफ के पास हाई इक्विपमेंट वाली 75 लैब हैं। हर लैब में 400 ग्रोथ पॉड्स हैं, जहां गर्भ की तरह बच्चे पल सकते हैं। हर पॉड्स को बिल्कुल उसी तरह डिजाइन किया गया है, जैसा कि मां के पेट में यूट्रस (गर्भाशय) होता है। इन पोड्स को आर्टिफिशियल यूट्रस इसीलिए कहा गया है क्योंकि यह बिल्कुल मां के पेट जैसा अनुभव बच्चों को कराता है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

Comments are closed.