हफ्ते के इस दिन बेकाबू हो जाती हैं महिलाएं…!

महिलाएं खुद को सिडक्टिव फील कराने के लिए कई तरह के टिप्स अपनाती हैं। महिलाएं गर्म पानी का स्नान बेहद पसंद करती हैं। उन्हें अपने खूबसूरत पैरों को दिखाना और पुश-अप ब्रा पहनना बहुत पसंद होता है।

782

वीकेंड के मौके पर अक्सर कामकाजी लोग खुद को काफी रिलेक्स महसूस करते हैं, ऐसा कहा जाता है कि पुरूष इस दौरान और दिनों से बेहतर फील करते हैं लेकिन ऐसा नहीं है। एक स्टडी के मुताबिक महिलाएं शनिवार रात का बेसब्री से इंतजार करती है। कुछ महिलाओं पर की गई स्डडी के अनुसार, महिलाएं वीकेंड पर खुद को ज्यादा सेक्सी दिखाने की कोशिश करती है फिर चाहें वह अपने पार्टनर के साथ शारीरिक संबंधों के दौरान हो या किसी अन्य कारण की वजह से।

यूके के हेल्थ एंड ब्यूटी रीटेलर, सुपरड्रग की स्टडी के अनुसार, ज्यादातर महिलाएं सप्ताह में एक बार अपने आप पर काबू नहीं रख पाती हैं और वह मौका आमतौर पर शनिवार की रात है। सर्वे में यह बात सामने आई है कि महिलाएं खुद को सिडक्टिव फील कराने के लिए कई तरह के टिप्स अपनाती हैं। महिलाएं गर्म पानी का स्नान बेहद पसंद करती हैं। उन्हें अपने खूबसूरत पैरों को दिखाना और पुश-अप ब्रा पहनना बहुत पसंद होता है।

खुद को सेक्सी फील कराने में एक पसंदीदा परफ्यूम का हल्का स्प्रे लिस्ट में सबसे ऊपर आता है। एक खूबसूरत हेयर स्टाइल और सेक्सी स्माइल भी काफी अच्छा काम कर जाती है। डेली एक्सप्रेस में प्रकाशित सुपरड्रग के सारा वोलवरसन के अनुसार, महिलाओं को यह पता होता है कि उन्हें सेक्सी फील करने के लिए क्या करना चाहिए, लेकिन वे आमतौर पर नहीं करती हैं। किसी विशेष दिन ही वे ये टिप्स अपनाती हैं।

उनका कहना ये विशेष दिन वीकेंड्स है, जब महिलाएं काफी रिलेक्स फील करती है और खुद को बेकाबू कर लेती है। 2000 से ज्यादा महिलाओं पर किया गया सर्वे बताता है कि सेक्सी लुक पाने में वैक्सिंग, पूरी बॉडी पर फेक टैन अप्लाई करना और स्ट्रेटनिंग या फिर हेयर कर्लिंल, नियमित रूप से व्यायाम करना, टाइट-फिटिंग टॉप पहनना, शॉर्ट स्कर्ट और जूलरी पहनना भी मदद करते हैं।

इसके अलावा यदि महिलाएं अपने पार्टनर के साथ समय बीताने का सोच रही है तो वह इस दौरान सबसे ज्यादा सेक्सी देखने के लिए ट्राई कपड़ों का इस्तेमाल करती है ताकि अपने पार्टनर को लुभाने के लिए ज्यादा मश्क्कत ना करी पड़े। खैर ये सिर्फ एक स्टडी है लोगों का अपना-अपना मिजाज है लेकिन ये बात सच है कि और दिनों के मुकाबले लोग हफ्ते की छुटियों को काफी अच्छे से बीताते है।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं