भारत में जंगल ट्रैकिंग के लिए बेस्ट हैं ये 3 जगहें, लाइफ में एक बार जरुर ट्राई करें…

कान्हा नेशनल पार्क मध्यप्रदेश में स्थित एक नेशनल पार्क है और इसमें मेमल्स की लगभग 22 प्रजातियां हैं। अमूमन यहां पर आने वाले पर्यटक इन वन्यजीवों को उनके नेचुरल हैबिटेट में देखना पसंद करते हैं।

0
339

भारत पूरी दुनिया में सबसे बेहतरीन ट्रेक (Jungle Trekking) पेश करने के लिए जाना जाता है। आप यहां सिर्फ माउंटेन ट्रैकिंग ही नहीं कर सकते हैं, बल्कि यहां पर जंगल ट्रैकिंग का भी अपना एक अलग ही आनंद है। अगर आप ऐसे व्यक्ति हैं जो यह अनुभव करना चाहते हैं कि जंगल में ट्रैकिंग का एक्सपीरियंस कैसा होता है। तो चलिए आज इस आर्टिकल में हम ऐसे ही जंगल ट्रैकिंग के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको अपनी लाइफ में एक बार ट्राई जरुर करना चाहिए।

कुंजखरक ट्रेक
सबसे पहले बात कुंजखरक ट्रेक की। यह पंगोट से शुरू होता है, जो हिमालय की तलहटी में कॉर्बेट के पास स्थित है। यह ट्रैकिंग ट्रेल उन लोगों के लिए बिल्कुल सही है जो अपने आसपास बहुत अधिक भीड़ नहीं चाहते हैं और शांति से ट्रैकिंग करना चाहते हैं। इस रास्ते पर ट्रैकिंग करते समय आप ऊंचे-ऊंचे देवदार के पेड़ों से भरे जंगलों को पार करेंगे। अपने ट्रेक के दौरान आपको कोसी नदी भी मिलेगी। अगर आप भारत में जंगल ट्रैकिंग का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो ऐसे में आप कुंजखरक ट्रेक को चुन सकते हैं। यहां पर घूमने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से अप्रैल तक का माना जाता है।

ये भी पढ़ें: जानिए क्यों Google पाकिस्तान को ‘बेस्ट टॉयलेट पेपर इन द वर्ल्ड’ बता रहा है?

चेम्बरा ट्रेक
केरल का चेम्बरा ट्रेक भी ट्रैकिंग का अच्छा विकल्प है। बिगनर्स के लिए इसे एक अच्छा ट्रेक माना जाता है। चेम्बरा ट्रेक समुद्र तल से 2100 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है और पश्चिमी घाट की सबसे ऊंची चोटियों में से एक है। यह ट्रेक घने जंगल से होकर गुजरता है, जहां आप जंगली जानवरों का भी सामना कर सकते हैं। इस जगह का अपना ही आकर्षण है क्योंकि आप अपने ट्रेक के दौरान बादलों को छू सकते हैं। इस ट्रेक का एक प्रमुख आकर्षण लव लेक है, जो दिल के आकार में है। यहां पर घूमने का सबसे अच्छा समय मानसून के बाद का माना जाता है।

ये भी पढ़ें: Chalo Lakshadweep: मालदीव को टक्कर देते हैं लक्षद्वीप के ये 5 आइलैंड, जानें इनके बारें में सबकुछ

कान्हा नेशनल पार्क
कान्हा नेशनल पार्क मध्यप्रदेश में स्थित एक नेशनल पार्क है और इसमें मेमल्स की लगभग 22 प्रजातियां हैं। अमूमन यहां पर आने वाले पर्यटक इन वन्यजीवों को उनके नेचुरल हैबिटेट में देखना पसंद करते हैं। अगर आप एडवेंचर्स प्रवृत्ति के हैं तो ऐसे में शायद यहां पर जाना आप बहुत पसंद ना करें, लेकिन यह भारत में सबसे अच्छे जंगल ट्रैकिंग स्थानों में से एक के रूप में जाना जाता है। घने हरे जंगल में ट्रैकिंग करने में कुल 2-3 घंटे का समय लगता है। यहां पर घूमने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से जून के अंत तक का माना जाता है।

व्हाट्सऐप पर हमें फॉलो करें, लिंक नीचे
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।