जानिए जुलाई माह में आएंगे मुख्य पर्व, 2 जुलाई को सूर्य ग्रहण और 16 को होगा चंद्र ग्रहण

1200

जुलाई महीना आज से शुरू हो चुका है। इस माह में कई खास तिथियां आ रही हैं। जैसे की माह की शुरुआत में सूर्य ग्रहण होगा और माह के मध्य में चंद्र ग्रहण। इसी माह में देवशयनी एकादशी भी आएगी। तो चलिए आपको बता दें, इस माह की किस तारिख को कौन सा दिन है खास।

सबसे पहले बात करते हैं सूर्यग्रहण की जोकि मंगलवार, 2 जुलाई को आषाढ़ मास की अमावस्या है। इसी दिन सूर्य ग्रहण भी होगा। ये ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा। फिर बुधवार, 3 जुलाई से आषाढ़ मास की गुप्त नवरात्रि शुरू होगी, ये 10 जुलाई तक चलेगी। इन दिनों में गुप्त रूप से देवी दुर्गा की पूजा की जाती है।

ये भी पढ़ें: भगवान से प्रार्थना करते वक्त ये होते आपको 4 फायदे

इसके बाद शनिवार, 6 जुलाई को विनायकी चतुर्थी व्रत है। शुक्रवार, 12 जुलाई को देवशयनी एकादशी है। मंगलवार, 16 जुलाई को आषाढ़ मास की पूर्णिमा है। इसे गुरु पूर्णिमा भी कहा जाता है। इसी तिथि पर रात में चंद्र ग्रहण होगा। ये ग्रहण भारत में दिखाई देगा। ग्रहण की शुरुआत रात में करीब 1.30 मिनट पर होगी और मोक्ष सुबह 4.30 पर होगा।

ये भी पढ़ें: जानिए भाग्य कैसे बनता है

बुधवार, 17 जुलाई से सावन माह शुरू हो जाएगा। इस माह में भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है। शनिवार, 20 जुलाई को गणेश चतुर्थी व्रत है। इस दिन भगवान गणपति की विधि-विधान से पूजा की जाती है, व्रत-उपवास करने की परंपरा है।

ये भी पढ़ें:
1 जुलाई से इन 7 बदलावों से पड़ेगा आपके जीवन पर बड़ा असर, जानिए कहां क्या हुए बदलाव
ऋषभ पंत नम्बर 4 पर कैसे? रोहित शर्मा ने जो जवाब दिया वो वायरल हुआ, देखें Video
मुंबई हुई पानी-पानी, तस्वीरों में देखिए मुंबईवासियों की कैसी बढ़ी मुसीबतें
जम्मू कश्मीर में भीषण हादसा, 33 लोगों की मौत 22 घायल

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं