आपको भी है ऑयली स्किन और मुहांसों की समस्या, तो अप्लाई करें ये खास फेसपैक

ऑयली स्किन और मुहांसों से छुटकारा पाने के लिए भी एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। एलोवेरा जेल में  एंटी-सेप्टिक, एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-इंफ्लेमेटरी होता है जो त्वचा के लिए बेहद ही फायदेमंद है।

0
218

Multani mitti Face Mask: गर्मीयों का सीजन का आ गया है ऐसे में ऑयली स्किन और मुहांसों से छुटकारा पाने के लिए महिलाएं कई तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं लेकिन इन प्रोडक्ट का इस्तेमाल बंद करने के बाद दोबारा ये समस्या शुरू हो जाती है। वहीं इस समस्या से निजात पाने के लिए महिलाएं कई घरेलू उपाय भी करती हैं।

इन उपायों में सबसे अधिक मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल किया जाता है। आज इस आर्टिकल में बताया जाएगा कि मुल्तानी मिट्टी को किस तरह चेहरे पर अप्लाई करें ताकि ऑयली स्किन और  मुहांसों से छुटकारा पाया जा सकें।

मुल्तानी मिट्टी में मिलाए चारकोल और एलोवेरा
मुल्तानी मिट्टी के साथ चारकोल पाउडर को लगा कर ऑयली स्किन और मुहांसों से निजात पाया जा सकता है। वहीं मुल्तानी मिट्टी के साथ चारकोल और एलोवेरा जेल मिलाकर इन्हें फेसपैक की तरह लगा सकती हैं और उसके बाद हल्कें गर्म पानी या फिर साफ पानी से चेहरे को धो लें। वहीं ऐसा हफ्ते में दो बार करें और ऐसा करने से ऑयली स्किन और मुहांसों की समास्या कम हो सकती है।

ये भी पढ़ें: महिलाओं में बढ़ रहा है Sex Toys का क्रेज, सेल में बढ़ोतरी

ये भी पढ़ें: झाइयों ने बिगाड़ दिया है चेहरा तो अभी करे ये काम, 1 महीने में फिर से लौट आएगा निखार

कैसे मिलेगा फायदा
चारकोल पाउडर जहां त्वचा के लिए फायदेमंद है और कई तरह से उपयोग किया जाता है तो वहीं ऑयली स्किन और मुहांसों से छुटकारा पाने के लिए भी चारकोल पाउडर का इस्तेमाल किया सकता है। वहीं एलोवेरा जेल जहां चेहरे की ड्राईनेस को खत्म करने और चेहरे पर ग्लो लाने के काम आता है तो वहीं ऑयली स्किन और मुहांसों से छुटकारा पाने के लिए भी एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। एलोवेरा जेल में  एंटी-सेप्टिक, एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-इंफ्लेमेटरी होता है जो त्वचा के लिए बेहद ही फायदेमंद है।

यह आर्टिकल सामान्य जानकारी के अनुसार लिखा गया है किसी भी प्रकार का प्रयोग करने से पहले अपने डॉक्टर या ब्यूटी एक्सपर्ट की सलाह जरुर लें। 

व्हाट्सऐप पर हमें फॉलो करें, लिंक नीचे
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।