हिंदू धर्म में मंगलवार का दिन हनुमान जी (Mangalwar Ke Upay) को समर्पित है। अगर किसी को जीवन में धन संबंधी समस्याएं चल रही हैं तो उसे भी मंगलवार के दिन संकटमोचन हनुमान जी का पूजन करना चाहिए। इसके साथ ही कुछ उपाय जरूर अपनाने चाहिए जो आर्थिक संकट से छुटकारा दिला सकते हैं। तो चलिए आइए जानते मंगलवार के कुछ उपायों के बारे में…
- कई बार व्यक्ति बहुत मेहनत करता है लेकिन उसे मेहनत का मनचाहा फल प्राप्त नहीं होता। ऐसे में ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंगलवार के दिन अपनाएं गए कुछ उपाय बेहद ही लाभकारी साबित हो सकते हैं। अगर आपके पास बिल्कुल भी पैसा नहीं आता या कोई काम बनते-बनते बिगड़ जाता है तो मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर में जाएं और विधि-विधान से पूजा करें।
ये भी पढ़ें: चंद्रग्रहण पर बन रहे विनाशकारी योग, इन 3 राशि के लोग रहें सावधान
- हनुमान जी के मंदिर में जाकर केवड़े का इत्र हनुमान जी को लगाएं. इसके अलावा गुलाब के फूलों की माला हनुमान जी को चढ़ाएं। इस उपाय को करने से धीरे-धीरे आपको धन लाभ होगा और आर्थिक स्थिति मजबूत होने लगेगी।
- ध्यान रखें कि हनुमान का पूजन करते समय उनके समक्ष हमेशा चमेली के तेल का दीपक ही जलाएं। इससे हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और जातक पर अपनी कृपा भी बरसाते हैं।
- भगवान हनुमान को संकटमोचन भी कहा जाता है अगर आप भी हनुमान जी की कृपा पाना चाहते हैं तो मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें और साथ ही हनुमाष्टक भी पढ़े। इससे आपको लाभ मिलेगा।
यहां दी गई सभी जानकारियां सामाजिक और धार्मिक आस्थाओं पर आधारित हैं। हम इसकी इसकी पुष्टि नहीं करते हैं।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।