Ganesh Chaturthi 2022: इन 7 टिप्स की मदद से बनाएं घर पर मिट्टी के गणपति

आप गणपति विर्सजन के दौरान नदी-तलाब को खराब करने से बचेंगे और घर पर विसर्जन करने से गणपति आपके घर के पेड-पौधों में हमेशा के लिए विराजमन रहेंगे। अब आप सोचेंगे कैसे। तो इसके दो उपाय है

0
1639

नई दिल्ली: 31 अगस्त से गणेश उत्सव (ganesh chaturthi 2022) की शुरुआत हो जाएगी। ऐसे में पंचदूत आपसे अपील करता है कि पर्यावरण का ध्यान रखते हुए इस बार अपने घर मिट्टी के गणेश घर (Mitti Ke Ganpati) पर ही बनाकर उनकी पूजा करें और विसर्जन भी घर पर ही करें। अगर आप मिट्टी के गणपति नहीं बना सकते हैं तो बाजार से केवल मिट्टी के बने ही गणपति खरीदी।

इससे होगा ये कि आप गणपति विर्सजन के दौरान नदी-तलाब को खराब करने से बचेंगे और घर पर विसर्जन करने से गणपति आपके घर के पेड-पौधों में हमेशा के लिए विराजमन रहेंगे। अब आप सोचेंगे कैसे। तो इसके दो उपाय है एक या तो आप मूर्ति बनाते वक्त उसमें किसी फूल या तुलसी के बीज डाल सकते हैं ताकि जब अब विसर्जित करें तो आपके द्वारा डाले गए बीज पौधे के रुप में आपके आंगन में रहेगा या फिर विर्सजित करने बाद मूर्ति की मिट्टी को अपने गमले में या गार्डन में डाल दें। इसतरह से आप गणेश जी को अपने बीच हमेशा रख सकते हैं।

ये भी जरुर पढ़ें: गणेश चतुर्थी पर करें इन 12 मंत्रों का जाप

कैसे बनाएं मिट्टी के गणेश-

1. आटा या मिट्टी को चार टुकड़ों में से एक लें, इसे चपटा करें और अपनी मूर्ति का आधार बनाएं। किनारों को चिकना करने के लिए एक स्केल का इस्तेमाल करें।

2-मूर्ति में गोल-गोल आकार का धड़ बनाएं और मूर्ति के शरीर और आधार को जोड़ने के लिए टूथपिक का इस्तेमाल करें। अगर टूथपिक नहीं है, तो दोनों को चिपकाने के लिए पानी की 2-3 बूंदों का इस्तेमाल करें।

3-मूर्ति के पैर, हाथ और सूंड बनाने के लिए चार लंबे रोल बनाएं। दो रोल लें, रोल के सिरे को बाहर की ओर चपटा करें और उन्हें मूर्ति के धड़ पर चिपका दें। एक रोल लें, इसे मूर्ति के चारों ओर पैरों के ठीक ऊपर लपेटें और एक भुजा को ऊपर की ओर चपटा करें ताकि यह आशीर्वाद की तरह दिखे।

4-मूर्ति के लिए हथेली बनाएं. उस पर उंगलियों और अंगूठे को सावधानी से बनाएं। मिट्टी का एक और टुकड़ा लें और इसे एक गेंद के आकार में रोल करें और इसे शरीर के ऊपर रखें। वह मूर्ति का सिर है।

5-लंबे रोल का अंतिम टुकड़ा लें और इसे सिर के बीच में रखें। अपनी पसंद के आधार पर, सूंड को बनाएं। आप सूंड के सिरे को नुकीला लुक भी दे सकते हैं।

ये भी जरुर पढ़ें: गणेश चतुर्थी विशेष: इस दिशा में होगी ‘गणेश मूर्ति की सूंड’ तो पूरी होगी आपकी मनोकामना

6-कान, आंख और लड्डू के लिए छोटे आकार के गोले बना लें। उनमें से सब के लिए पानी की 3-4 बूंदों का यूज करें और चिपका दें. कानों को चिपकाएं और उन्हें चपटा करें। आंखों को लगाएं और हाथ पर लड्डू रखें।

7-फाइनल टच दें और गणपति की मूर्ति को पत्तेदार कटोरे या किसी दूसरी चीज में रखें।

अगर अब भी आपको कोई परेशानी आ रही है तो यूट्यूब्स पर कई वीडियो उपलब्ध है आप वहां से भी मदद ले सकते हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।