IRCTC से करें चारधाम की यात्रा, कैसे बुक करें? जानें आसान तरीका

आप पैकेज के जरिए चार धाम यात्रा कर सकते हैं। इसमें आपकी सभी सुविधाओं का ध्यान भारतीय रेल रखेगा। चलिए विस्तार से कहां से और कैसे करें अपना टूर पैकेज बुक..

0
553

Char Dham Yatra 2024: चार धाम यात्रा के कपाट इस साल 10 मई को अक्षय तृतीया के दिन से खुल जाएंगे। अगर आप भी चार धाम की यात्रा पर जाना चाहते हैं तो अब रेलवे आपको दे रहा बढ़िया सुविधा। चार धाम यात्रा के लिए भारतीय रेल ने भी लोगों के लिए खास सुविधा की व्यवस्था की है। आप पैकेज के जरिए चार धाम यात्रा कर सकते हैं। इसमें आपकी सभी सुविधाओं का ध्यान भारतीय रेल रखेगा। चलिए विस्तार से कहां से और कैसे करें अपना टूर पैकेज बुक..

मुंबई से चारधाम यात्रा टूर पैकेज

  • पैकेज के जरिए आप 11, 18 और 25 जून को यात्रा कर सकते हैं।
  • पैकेज 11 रात और 12 दिनों का है।
  • पैकेज में आपको बद्रीनाथ, बड़कोट, गंगोत्री, गुप्तकाशी, हरिद्वार, जानकी चट्टी, केदारनाथ,सोनप्रयाग, उत्तरकाशी और यमुनोत्री घुमाया जाएगा।
  • फ्लाइट से इस पैकेज की शुरुआत होगी।
  • दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 72600 रुपये है।
  • तीन लोग साथ यात्रा करते हैं, तो प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 66800 रुपये है।

ये भी पढ़ें: G Shock Watches हैं लड़कों की पहली पसंद, जानें क्या है दाम और स्मार्टफीचर्स

दिल्ली से चारधाम यात्रा टूर पैकेज

  • इस पैकेज की शुरुआत 15 मई से हो रही है।
  • इससे आपको बस से यात्रा करवाई जाएगी।
  • पहले यमुनोत्री फिर गंगोत्री, केदारनाथ और अंत में बद्रीनाथ के दर्शन करवाए जाएंगे।
  • पैकेज 11 रात और 12 दिनों का है।
  • पैकेज में खाने-पीने से लेकर, होटल और घूमने के लिए बस का खर्च शामिल है।
  • दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 57000 रुपये है।
  • तीन लोग साथ यात्रा करते हैं, तो प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 50490 रुपये है।
  • बच्चों के साथ यात्रा करने पर आपको अलग से 27000 रुपये देने होंगे।
  • पैकेज टिकट आप भारतीय रेल की अधिकारिक वेबसाइट से बुक कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: फोर्थ जनरेशन मारुति स्विफ्ट 6 लाख में लॉन्च, जानें एडवांस फीचर्स और माइलेज के बारें में

टूर पैकेज कैसे करें बुक

  • सबसे पहले आपको गूगल पर IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.irctctourism.com/ पर जाना है।
  • यहां वेबसाइट पर आपको डेस्टिनेशन में लोकेशन डालना है, जहां आप जाना चाहते हैं। अगर भारतीय रेलवे द्वारा उस लोकेशन पर टूर पैकेज दिया जा रहा है, तो आपके सामने पैकेज का अमाउंट दिखाई देगा।
  • अब आपको वेबसाइट पर बुक नाव का ऑप्शन दिखेगा, वहां क्लिक करें।
  • जैसे ही आप बुक नाव पर क्लिक करेंगे, तो आपके सामने एक और पेज खुल जाएगा।
  • इसमें आपको सबसे पहले आपको बेसिक डिटेल्स, फिर पैसेंजर डिटेल्स और फिर अंत में रिव्यू भरना होगा। रिव्यू में आपको भरी गई डिटेल्स को चेक करने का ऑप्शन मिलता है।
  • यहां वेबसाइट पर आपको अपने हिसाब से टूर पैकेज चुनने का ऑप्शन मिलेगा। अगर आप इस पैकेज में होटल या खाना नहीं करना चाहते हैं, तो आप बेसिक डिटेल्स में जाकर इसका चुनाव कर सकते हैं।
  • एक बात का ध्यान रखें कि आप ऑनलाइन टिकट तभी बुक कर पाएंगे, अगर आपका IRCTC एप पर अकाउंट बना होगा। अगर आपका अकाउंट नहीं बना है, तो पहले आपको IRCTC की एप डाउनलोड करके अपना अकाउंट बनाना होगा।

व्हाट्सऐप पर हमें फॉलो करें, लिंक नीचे
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।