काले दाग-धब्बे बिगाड़ रहे हैं आपकी खूबसूरती तो अपनाएं ये 3 देसी नुस्‍खे

0
1087

शरीर पर कई कारणों से काले दाग-धब्बे ( Face Dark Spots) नजर आने लगते हैं।  आपकी स्किन अगर हाइड्रेट नहीं है, तो आपकी त्वचा में टैनिंग होने लगती है या फिर डार्क स्पॉट्स नजर आने लगते हैं। कई बार शरीर में खून की कमी के कारण भी ऐसा होता है। अब जब शादियों का सीजन शुरू होने वाला है तो आप भी सोच रहे होंगे कि कैसे अपने शरीर पर से काले धब्बे हटाए जाए। ताकि आप भी शादी में सुंदर नजर आए।

इसलिए बहुत जरूरी है कि आप अपने खान-पान पर विशेष ध्‍यान रखें, मगर कई बार दाने या मुंहासे होने की वजह से भी उसके दाग रह जाते हैं। अगर यही दाग-धब्‍बे आपको चेहरे पर नजर आज जाएं तो शायद आप उन्हें ठीक करने के लिए ढेरों प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर लेकिन या तो कोई कमी रह जाती है या फिर कई लोगों को बाजार के प्रोडक्ट्स से एलर्जी होती है। ऐसे में हम आपको यहां कुछ देसी टिप्स दे रहे है।

ये भी पढ़ें: झाइयों ने बिगाड़ दिया है चेहरा तो अभी करे ये काम, 1 महीने में फिर से लौट आएगा निखार

चावल का स्क्रब

सामग्री 

  • 1 छोटा चम्‍मच चावल का पाउडर
  • 1 छोटा चम्‍मच बेसन का आटा
  • 1 छोटा चम्‍मच दही
  • 1 चुटकी हल्‍दी
  • 1 छोटा चम्‍मच गुलाबजल

विधि
एक बाउल में चावल का पाउडर, बेसन का आटा, दही, हल्दी और गुलाब जल आदि डालें और इस मिश्रण को चेहरे गर्दन पर आहिस्‍ता-आहिस्‍ता लगाएं। 15 से 20 मिनट के लिए आप इस मिश्रण को गर्दन पर लगा रहने दें और फिर हल्‍के हाथों से गर्दन को रगड़ें। फिर आप इसे उबटन को साफ कर लें। आप ऐसा नियमित रूप से करेंगी, तो दाग-धब्बे हल्के हो जाएंगे।

कच्‍चे दूध का करें इस्तेमाल 

सामग्री 

  • 1 बड़ा चम्मच कच्चा दूध
  • 5 ड्रॉप्स नींबू का रस
  • 4 से 5 बूंद गुलाब जल

ये भी पढ़ें: लटकते ब्रेस्ट को शेप में लाने के लिए करें ये 3 एक्‍सरसाइज

विधि
कच्चे दूध में नींबू का रस और गुलाब जल मिक्स करें और इसमें एक कॉटन बॉल डालकर चेहरे और गर्दन की सफाई करें। फिर कुछ वक्‍त बाद उसे साफ कर लें। ऐसा नियमित करें, दाग हल्के होने लग जाएंगे।

ओट्स का स्क्रब करें 

सामग्री 

  • 1 बड़ा चम्‍मच ओट्स का पाउडर
  • 1 छोटा चम्‍मच शहद
  • 1 छोटा चम्‍मच दूध

विधि
एक बाउल में ओट्स पाउडर, शहद और दूध को मिक्‍स कर लें चेहरे और गर्दन को स्क्रब करें। 2 मिनट स्क्रब करने के बाद आप इसको साफ कर लें और फिर हाथों को ऊपर की दिशा में चलाते हुए मॉइस्‍चराइजर लगाएं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।