भद्रा के अशुभ साये में होलिका दहन पर बन रहे हैं 6 विशेष योग, जानें कैसे मिलेगा लाभ?

भद्रा का साया होने पर भी इस बार होली दहन पर 6 बड़े शुभ योग बनेंगे। ज्योतिषियों का कहना है कि ऐसा शुभ संयोग पिछले 700 सालों में नहीं दिखा।

0
492

Holika Dahan 2024: इस साल होलिका दहन 24 मार्च को मनाया जाएगा, लेकिन होलिका दहन के दिन भद्रा का भी साया रहेगा। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भद्रा को शुभ नहीं माना जाता है। इसलिए इस दौरान पूजा-पाठ और कोई भी शुभ काम करना वर्जित माना जाता है। इस दिन भद्रा सुबह 09 बजकर 54 मिनट पर आरंभ हो रहा है और इसका समापन रात 11 बजकर 13 मिनट को होगा।

होलिका दहन दिनांक 24 मार्च को है। इस दिन होलिका दहन के लिए शुभ मुहूर्त रात 11 बजकर 13 मिनट से आरंभ हो रहा है और इसका समापन 12 बजकर 27 मिनट पर होगा। ऐसे में होलिका दहन की कुल अवधि 01 घंटे 14 मिनट की है।

ये भी पढ़ें: होलिका दहन के दिन भद्रा का अशुभ साया, जानें किस शुभ मुहूर्त और किन मंत्रों के साथ करें पूजा?

भद्रा का साया होने पर भी इस बार होली दहन पर 6 बड़े शुभ योग बनेंगे। ज्योतिषियों का कहना है कि ऐसा शुभ संयोग पिछले 700 सालों में नहीं दिखा। होलिका दहन के वक्त सर्वार्थसिद्धि, लक्ष्मी, पर्वत, केदार, वरिष्ठ, अमला, उभयचरी, सरल और शश महापुरुष योग बन रहे हैं। इन योग में होली जलने से परेशानियां और रोग दूर होंगे। ये शुभ योग समृद्धि और सफलतादायक रहेंगे।

जानिए कौन से हैं 6 शुभ योग
– होलिका दहन के दिन जो 6 शुभ योग बनने वाले हैं, वो हैं: सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग, वृद्धि योग, धन शक्ति योग, त्रिग्रही योग और बुधादित्य योग। इन योगों का ज्योतिष शास्त्र में विशेष महत्व बताया गया है।

– जहां एक ओर सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह 7 बजाकर 34 मिनट से अगले दिन 25 मार्च को सुबह 6 बजकर 19 मिनट तक रहेगा। वहीं, रवि योग सुबह 6 बजकर 20 मिनट से सुबह 7 बजकर 34 मिनट तक रहेगा।

ये भी पढ़ें: रुस में बड़ा आतंकी हमला, 115 की मौत 140 से ज्यादा घायल, जानें कौन है ISIS-K संगठन?

– वृद्धि योग रात 8 बजकर 34 मिनट से शुरू होगा और अगले दिन 25 मार्च को रात 9 बजकर 30 मिनट रहेगा। वहीं, ध शक्ति योग होली के दिन कुंभ राशि में मंगल और शुक्र की युति उत्पन्न होगा।

– ज्योतिष गणना के अनुसार, होली वाले दिन शनि, मंगल, शुक्र कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे। इसके अलावा, सूर्य-बुध की युति से बुधादित्य योग भी बन रहा है। यह सभी योग धन-ऐश्वर्य को बढ़ाने का काम करते हैं।

व्हाट्सऐप पर हमें फॉलो करें, लिंक नीचे
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।