साधारण कपड़ों में दिखना है हैंडसम तो ऐसे अपडेट करें अपना फैशन स्टाइल

0
975

वेडिंग सीजन भी है और विंटर भी ऐसे में अगर आपको शादी में जाना और छा जाना है तो हम आपको मेन फैशन के कुछ खास ट्रेंड्स बताएंगे। ये लेटेस्ट फैशन ट्रेंड आपकी डेली लाइफ में मदद करेंगे।

सूट
शादी में जाने के लिए सूट सबसे अच्छे विकल्प में से एक है। अगर आप सूट में ट्रेंडी लुक चाहते हैं तो शर्ट के बजाय प्रिटेंड टी-शर्ट और फॉर्मल शूज के बजाय व्हाइट स्नीकर्स पहनकर देखें। इससे आप एकदम स्टाइलिश दिखेंगे। हालांकि सूट के कलर का चयन अपने स्किन टोन के हिसाब से करें।

व्हाइट शर्ट
लड़कों पर सफेद रंग की शर्ट बहुत जंचती है। एक ऐसी शर्ट तो आपकी अलमारी में होनी ही चाहिए। इस कलर की राउंड नेक लेयर्ड टी-शर्ट भी आपकी स्मार्टनेस बढ़ाने में मदद करेगी। अगर आप सिंपल और स्टाइल का मिक्सचर चाहते हैं तो ऐसे शर्ट को ब्लेजर के साथ पहन सकते हैं। इस मौसम में व्हाइट के अलावा ब्लैक शर्ट भी ऑन डिमांड है।

लेदर जैकेट
लेदर की जैकेट किसी लड़के के पास न हो, तो स्टाइल में कमी रह ही जाती है। इसके लिए आप काला या हलका ब्राउन कलर चुन सकते हैं। अगर आपकी टीशर्ट नॉर्मल सी भी है तो ये जैकेट आपको हैंडसम लुक देगी। इसके साथ मफलर या कैप पहनकर अपने लुक को बढ़ाया जा सकता है।

ब्लू जींस
इस कलर की जींस कई रंगों की टीशर्ट पर अच्छी लगती है। पार्टी में इसे स्टाइलिश टॉप के साथ पहन सकते हैं। इसके साथ ब्लेजर या जैकेट भी सूट करते हैं। बॉयज इसे कैजुअल वियर के तौर पर ट्राय करें। इसके साथ वॉच जैसी एसेसरीज आपकी पर्सनालिटी निखारने में मदद करती है।