ये सोने के तरीके बताते हैं आपकी लव लाइफ के राज….

1041

आपकी पर्सनैलिटी आपके बारें में सबको कुछ बता देती है ये तो आप जानते है लेकिन क्या आपको पता है आपके सोने का तरिका आपके पार्टनर के साथ आपके रिश्ते की मजबूती बंया करता है। तो आज हम ऐसे ही कुछ सोने के स्टाइल लेकर आए हैं..

बिग स्पून
इस पॉस्चर में आपका पार्टनर आपको इस तरह कवर करके सोता है, मानों आपको प्रोटेक्ट कर रहा/रही है। इसका मतलब है कि आपका पार्टनर आपको लेकर पज़ेसिव है।

सीने पर सिर रखकर सोना
अगर आपकी वाइफ आपके सीने पर सिर रखकर सोती है तो इससे उसका विश्वास सुरक्षा झलकती है। इसका पोश्चर का मतलब होता है, मैं हर स्थिति में तुम्हारे साथ हूं या मैं तुम पर निर्भर हूं।

कंफर्ट स्पूनिंग
इसमें आपका पार्टनर कुछ इंच की दूरी के साथ स्पूनिंग करके सोता है। शादी के कुछ महीने बाद आप इस पोश्चर की कल्पना कर सकते हैं। इसका मतलब होता है कि आपका पार्टनर आपको लेकर प्रोटेक्टिव है, साथ ही आरामदायक नींद चाहता है।

sleeping

एक-दूसरे की तरफ पीठ करके सोना
आपका इस तरह सोना बताता है कि आप एक-दूसरे की नींद का बहुत सम्मान करते हैं। कई पार्टनर सेक्स के बाद आरामदायक नींद के लिए इस पोजिशन में सोते हैं। अगर ऐसा नहीं है और आदतन ऐसा करते हैं तो यह खतरे की घंटी हो सकता है।

हाथ-पैर क्रॉस करके सोना
सोने की यह सबसे सेक्शुअल पोजिश है। यह बताती है कि आप दोनों पूरी तरह एक-दूसरे के प्यार में हैं और आप दोनों की दुनिया एक-दूसरे में बसती है।

बट टच करते हुए सोना
इस तरह सोना बताता है कि आप सेक्शुअली एक-दूसरे से आकर्षित हैं, लेकिन अपने पर्सनल स्पेस का भी आप पूरा सम्मान करते हैं। इसका मतलब है कि मुझे तुमसे प्यार है, लेकिन मुझे अपनी निजता से भी प्यार है।

colleen-prob

एक-दूसरे को फेस करके सोना
यह बिल्कुल इस तरह होता है, जैसे जागते हुए एक-दूसरे की आंखों में देखना। यह और भी अंतरंग होता है अगर आप दोनों की लोअर बॉडी भी टच हो। इसका मतलब होता है, मैंने तुम्हें बहुत याद किया या मुझे तुम्हारी बहुत जरूरत है।

पेट के बल सोना
आपका या आपके पार्टनर का पेट के बल सोना यह बताता है कि सेक्शुअल ट्रस्ट कम हो रहा है। वह किसी बात को लेकर बहुत चिंता या डर में है। इससे उबरने का एक ही तरीका है, आपस में बात करें और एक-दूसरे को बाहों में भरकर सोएं।