लाइफस्टाइल डेस्क: एक लंबे रिश्ते के बाद जब आप उसके अगले पड़ाव में जाने की सोचते है यानी शादी का निर्णय लेते हैं तो आपके सामने सबसे बड़ी समस्या होती है अपने पार्टनर को परिवार से मिलाना। अपने माता-पिता से मिलवाना एक महत्वपूर्ण और शायद कठिन काम है।
हम सभी सोचते तो है कि सभी चीजें हमारे मुताबिक हो और अच्छी हो लेकिन हर बार ऐसा नहीं होता। आसान सी दिखने वाली चीजें वक्त आने पर बड़ी समस्या पैदा कर देती है। यह जरूरी नहीं है कि आपके माता-पिता आपके पार्टनर को पसंद करें या आप दोनों के रिश्ते के लिए मान जाएं। ऐसे में आपकी परेशानी बढ़ना जायज है लेकिन उम्मीद नहीं छोड़नी चाहिए। आज हम इसी बारें में कुछ टिप्स बता रहे है..शायद आपकी मदद कर सके।
दोनों में समान चीजों की पता लगाएं
हो सकता है कि आपके माता-पिता और आपके पार्टनर के बीच कुछ मतभेद हो। उनके विचार अलग हो सकते हैं और आदतें भी। ऐसे में दोनों को करीब लाना और मुश्किल हो जाता है। इसलिए अपने माता-पिता और पार्टनर की सामान आदतों को खोजे। उनकी पसंद ना पसंद आदि को। इससे दोनों को पास लाने में मदद मिलेगी।
माता-पिता को समय दें
आपके माता-पिता और आपके बीच एक जेनरेशन गैप है इसलिए उनके लिए जो चीजें मायने रखती हैं या किसी चीज को लेकर जो उनके विचार हैं, हो सकता है आपके ना हो। इसलिये चीजों को समझें और झगड़ा करने की बजाय उन्हें समय दें। रिश्ते बेदह नाजुक होते हैं। इसलिए माता-पिता इतने कठोर दिल भी नहीं होते की वह आपकी बात को नहीं समझे। मत भूलिए ये वहीं माता-पिता है जो आपकी बचपन में हर जिद्द और जरूरत को पूरा किया करते थे। इसलिए उन्हें भी पूरा हक है आपकी खुशी को चुनने और उसको ना पसंद करने का। पर आपको धैर्य से काम लेने की जरूरत है।
माता-पिता की बात सुनें
अगर आपके माता-पिता को किसी बात से परेशानी है तो उनकी इस परेशानी का समाधान निकालने की कोशिश करें। उनकी बात सब्र के साथ सुनें। हो सकता है कि आपके माता-पिता के पास कोई जायज कारण हो। याद रखिए आपके माता-पिता ने आपसे ज्यादा दुनिया देखी है और उन्हें शादी जैसे रिश्तों की आपसे ज्यादा समझ है।
दोस्तों की मदद लें
अगर आपके पैरेंट्स आपके दोस्तों को अच्छे से जानते हैं और उनसे मिल चुके हैं तो आप इस मामले में अपने दोस्तों की मदद ले सकते हैं। आपके दोस्त आपके पार्टनर के बारे में उनसे बात कर सकते हैं जिससे आपके पैरेंट्स को पता चलेगा कि आपका पार्टनर एक अच्छा इंसान है।
सकारात्मक रहें
आपके माता-पिता को मनाने में आपको समय लग सकता है लेकिन इस बीच धैर्य ना खोएं और सकारात्मक रहें। इससे आपको कोशिश करते रहने के लिए ताकत मिलेगी। अगर आप हार मान जाएंगे और नकारात्मक सोचेंगे तो कुछ अच्छा नहीं कर पाएंगे।
रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी क