Kiss day पर भूलकर भी ना करें ये 5 गलतियां

694

लाइफस्टाइल डेस्क: प्यार का वीक चल रहा है ऐसे में अगर आप अपने पार्टनर से मिलने वाले हैं। तो हम आपको कुछ खास टिप्स दे रहे हैं ताकि आपका ये न्यू रिलेशनशिप बरकरार रहे वर्ना पहले ही दिन ब्रेकअप भी हो सकता है। दरअसल, शोधकर्ताओं ने अध्ययन कर साबित किया है कि किसी भी लव अफेयर के भविष्य पर किस करने के तरीका का अहम रोल होता है। स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू यॉर्क में हुए एक शोध के मुताबिक 59 फीसदी पुरुषों और 66 फीसदी महिलाओं ने अपने पार्टनर से खराब किस करने पर रिश्ते के शुरुआत में ही ब्रेक अप कर लिया।

तो आप भी अपने पार्टनर को किस करने से पहले ये सब बातें ध्यान रखें वरना आपकी एक गलती आपकी सारी मेहनत पर पानी डाल देगी।

सरेआम किस ना करें: हो सके तो मन की हलचल को जरा संभाल कर रखें और आज के दिन का सरेआम सेलिब्रेशन न करें। कहीं ऐसा न हो कि इस दिन को मनाते-मनाते आप अपने साथी को सरेआम ही चूम लें। हालांकि यह इतनी बड़ी बात भी नहीं है, लेकिन फिर भी अपने संस्‍कारों और आसपास के माहौल की नजाकत को समझ कर सरेआम साथी को चूमने से परहेज ही करें तो अच्‍छा है।

मुंह की बदबू: पार्टनर के करीब जाने से पहले केवल दातों को ब्रश करना ही काफी नहीं, एक माउथ फ्रेश्नर भी जरूरी है।

शरीर की दुर्गंध: बाजार में मौजूद डियोड्रेंड खास रिसर्च करके बनाए जाते हैं। उनकी खुशबू तैयार करते वक्त इस बात का खास ख्याल रखा जाता है कि सामने वाला इनसे मदहोश ना भी तो भी कम से कम आपके पास रहना चाहे। इसलिए अच्छा सा परफ्यूम स्प्रे करके ही उनके पास जाएं।

सूखे होंठ: एक डेटिंग साइट की ओर से कराए गए पोल में पुरुषों ने माना कि उन्हें बेजान और शुष्क होठों वाली महिलाओं के करीब जाना पसंद नहीं। इसलिए इस बात का ख्याल जरूर रखें कि जब भी आप रोमांटिक डेट पर जाएं होठों को अच्छे ले मॉइसचुराइज जरूर कर लें।

प्रेगनेंसी रोकने का ये है भरोसेमंद सस्ता विकल्प

संयम रखें: अगर आप प्रपोज करने वाले हैं या पार्टनर के साथ ये आपका पहला वैलेंटाइन डे है तो प्लीज उनके करीब जाने के लिए आप अप्रोच ना करें क्योंकि ऐसा करने से सामने वाला असहज भी हो सकता है या फिर ये समझ सकता है कि आप इस खास दिन को सेलिब्रेट करने के लिए ज्यादा उत्साहित हो रहे हैं। कोई भी कदम उठाने से पहले सामने वाले की बॉडी लैंग्वेज को जरूर समझने की कोशिश करें।

सिंगल हैं तो कोई बात नहीं, ऑनलाइन मनाएं वैलेंटाइन

वैलेनटाइन वीक में क्यों शामिल किया गया किस डे?
दरअसल, जब हम किसी को किस करते हैं तो शरीर में ऑक्सिटोसिन की मात्रा बढ़ जाती है। इसे लव हॉर्मोन भी कहते हैं और ये बॉन्डिंग बढ़ाने, स्ट्रेस कम करने में मदद करता है। तभी तो, जब प्यार का इजहार करते हैं या फिर झगड़े के बाद पैचअप होता है तो दो लव बर्ड्स सबसे पहले एक दूसरे को किस करते हैं।

देशभर के मीडिया मालिकों में हड़कंप, रिलायंस ने खरीदा हिंदुस्तान टाइम्स

जाहिर है वो ये सब इस हॉर्मोनल केमेस्ट्री ध्यान में रखकर करते नहीं, बल्कि एक दूसरे के प्रति समर्पण व्यक्त करने के लिए करते हैं। लेकिन इस आधार पर आप ये तो मानेंगे ना कि प्यार जताने का सबसे रोमांटिक तरीका है किस करना!