ग्लैमराइज सुहागरात बनाने के लिए बस याद रखें ये 4 Tips

0
3708

लाइफस्टाइल डेस्क: शादी के बाद कपल की लाइफ का सबसे खूबसूरत पल होता है शादी के बाद वाली पहली रात जिसे सुहागरात भी कहा जाता है। बदलते वक्त ने जमाने को आधुनिक और ग्लैमराइज किया है। ऐसे में हर कपल को अपने-अपने पार्टनर से कुछ नया और खास करने की उम्मीद रहती है। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कुछ टिप्स जिन्हें अपनाकर आप अपनी शादी वाली पहली रात को यादगार बना सकते हैं।

बातचीत करें-
जीवन में याद रखें जब तक बात नहीं करेंगे तब तक अंतरमन की दुविधा का हल नहीं मिलेगा। इसलिए अपने साथी से शारीरिक संबंध बनाने से पहले उनके मन की भावनाओं को पहचाने। उससे हर तरह की बाते करें। बातों के बीच में इस से जुड़ी बातों की जानकारी ले लें।

आपसी ग्रूमिंग पर ज्यादा ध्यान दें-
आपको पसंद हो या ना हो लेकिन फर्स्ट टाइम सेक्स के दौरान पर्सनल ग्रूमिंग बेहद जरूरी है। पुरुषों को जहां इस दौरान पर्सनल हाइजीन का ध्यान रखना चाहिए। अच्छी खुशबू वाला परफ्यूम लगाना चाहिए ताकि माहौल अच्छा बने और पार्टनर को आपके करीब आने का दिल करे। वहीं महिलाएं अपना सेल्फ कॉन्फिडेंस और पार्टनर की उत्तेजना दोनों बढ़ाने के लिए सेक्सी लॉन्जरी ट्राई कर सकती हैं।

ये भी पढ़ें: सेक्स में एक्सपेरिमेंट करना है जरूरी, ये टिप्स करेंगे मदद

बाहर लेकर जाए-
सुहागरात के दिन आप अपने पार्टनर को खुश करने के लिए कहीं दूर जाने का प्लान बनाए क्योंकि हर लड़की यही चाहती है कि शादी के बाद कुछ समय के पल दोनों साथ मिलकर बिताए। इसके लिए किसी अच्छी जगह का चुनाव दोनों साथ मिलकर ही करें।  यदि आप सोचते हैं कि सुहागरात के दिन सेक्स से जुड़ी बातों को करना अनुचित है तो ऐसा सोचना आपका गलत है। क्योंकि इस तरह की बातों को करके ही आप अपने पार्टनर की हर इच्छा को पहचान पायेंगे।

ये भी पढ़ें: हफ्ते के इस दिन बेकाबू हो जाती हैं महिलाएं…!

आंखों से करें बातें-
कई बार आपकी आंखें वो सब कह देती हैं जो आप शब्दों से नहीं कह पाते। बहुत से कपल्स सेक्स के बारे में बात करने को लेकर कंफर्टेबल फील नहीं करते, खासकर जब बात वेडिंग नाइट सेक्स की हो। ऐसे में आई कॉन्टैक्ट बनाए रखने से यानी एक दूसरे की आंखों में देखने से कपल वो सब एक्सप्रेस कर सकते हैं जिन्हें बोलने में उन्हें शर्मिंदगी महसूस हो रही हो।

(शारिरीक संबंधों से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें)

ये भी पढ़ें:
ढ‍िंचैक पूजा के नए गाने पर सोशल मीडिया हुआ पागल, देखें ये वायरल वीडियो
मोदी सरकार ने विकास के नाम पर कटवाए पांच साल में एक करोड़ पेड़
Video: ‘मैन वर्सेज वाइल्ड’ में नजर आएंगे PM मोदी, जानिए क्यों इस शो की शूटिंग पर देश में हुआ था विवाद
International Tiger Day: बाघों की संख्या बढ़ी, भारत बना दुनिया में सबसे सुरक्षित निवास स्थानों में से एक

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं