TATA जल्द लॉन्च करेगा हवा से चलने वाली कार, 70 रुपए में चलेगी 200 km

276

ऑटो डेस्क: TATA एयरपॉड प्रोजेक्ट पर मोटर डेवलपमेंट इंटरनेशनल (MDI) के साथ मिलकर काम कर रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो अगले 3 सालों में टाटा इस प्रोजेक्ट को बाजार में लेकर आ सकता है। टाटा मोटर्स के एडवांस और प्रोडक्ट इंजीनियरिंग के है। डॉ. टिम लेवर्टन ने बताया कि कंपनी अभी तक इस प्रोजेक्ट के इंडस्ट्रियलाइजेशन प्वाइंट तक नहीं पहुंची है। गौरतलब है कि टाटा मोटर्स ने टेक्नोलॉजी को आगे बढ़ाने के लिए हाल ही में TAMO नाम का ब्रांड बनाया है।

इन फ्यूचरिस्टिक कारों को डेवलप करने के साथ ही कंपनियां एनर्जी शॉर्टेज और एनवायरमेंट को होने वाले नुकसान को भी रोक रही हैं। ये कारें बाकी कारों के मुकाबले काफी हल्की होंगी (907kg के अंदर) और एल्युमीनियम फ्रेम की बनेंगी। ये कार महज 70 रुपए में 200 किलोमीटर तक चलेगी जो काफी किफायती होगा। बता दें कि कार की स्पीड, कीमत और बाकी जानकारी पर कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। एयरपॉड प्रोजेक्ट में टामो कार के साथ कई बड़े बदलाव कर सकता है।

देखें तस्वीरें:

tata-airpod-2020-4_148742

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो भी कर सकते हैं)

tata-airpod-2020-1_148742

tata-airpod-2020-2_148742