नींबू से समझिए स्तन कैंसर के लक्षणों को

0
977

फेसबुक पर स्तन कैंसर से जुड़ी एक पोस्ट काफी शेयर कि जा रही। इस पोस्ट के जरिए महिलाओं को स्तन कैंसर के लक्षणों को आसानी से समझाने का एक प्रयास किया गया है। नानी और दादी को स्तन कैंसर के कारण खोने वाली कॉरीन के मन में स्तन कैंसर के लक्षणों की पहचान को लेकर कई सवाल थे। इन सवालों के जवाब ढूंढ़ते हुए उन्होंने ‘नो योर लेमन्स’ कैंपेन बना डाला जिसकी सोशल मीडिया वेबसाइट फ़ेसबुक पर काफ़ी चर्चा है।

फ़ेसबुक पर पिछले कुछ दिनों में इसे 32 हज़ार बार शेयर किया जा चुका है। ‘नो योर लेमन्स’ कैंपेन में अंडों रखने वाले डिब्बे में नींबूओं की तस्वीर से महिलाओं को स्तन कैंसर के लक्षणों की समझ बड़ी आसानी से मिल सकती है। कॉरीन कहती हैं कि कई मरीज़ स्तन के बारे में बात करना या उनकी तरफ़ देखना नहीं चाहते। लेकिन इस तस्वीर से कम पढ़ी-लिखी महिलाएं भी इसकी समझ हासिल कर सकती हैं। अमरीका, स्पेन, तुर्की और लेबनान में महिलाओं में स्तन कैंसर की जागरूकता फैलाने के लिए इस कैंपेन का इस्तेमाल किया गया है।

16 अलग अलग भाषाओं में इसका अनुवाद किया गया है। कॉरीन ने अपनी वर्ल्डवाइड कैंसर चैरिटी संस्था शुरू करने के लिए दो साल पहले नौकरी छोड़ दी थी। साल 2003 में कॉरीन ने ‘नो योर लेमन्स’ शुरू किया था लेकिन कुछ दिन पहले एरिन स्मिथ शीज़े ने इस तस्वीर को शेयर किया, तबसे सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।

एरिन को स्तन पर निशान दिखने के बाद स्तन कैंसर के चौथे स्टेज का पता चला। वो कहती हैं कि सोशल मीडिया पर अपने स्तन जैसी मिलती जुलती इस तस्वीर को देखकर उन्हें इसकी जानकारी मिली। कई लोगों का मानना है कि नींबूओं की तस्वीर एकदम साफ़ और रंगीन है, ये तस्वीर, अक्सर सैकड़ों शब्दों के बीच खो जाने वाली अहम जानकारी को एकदम साफ़-साफ़ सामने रख देती है।

_93671140__93553780_knowyourlemonsdotcom-12signs

एक चैरिटी संस्था ब्रेस्ट कैंसर केयर के ताज़ा सर्वे में पता चला कि एक हज़ार में से एक तिहाई महिलाएं सामान्य तौर पर स्तन कैंसर के निशान और लक्षणों की जांच नहीं करतीं। जबकि 96 फ़ीसदी महिलाओं को पता था कि स्तन में गांठ, कैंसर का लक्षण है लेकिन एक चौथाई महिलाएं ये नहीं जानती थीं कि भीतर की ओर दबे हुए निप्पल भी कैंसर का एक लक्षण हैं।

12227197_1033178450047659_7158244510769520836_n

हालांकि दस में से नौ मामलों में स्तन की गांठ कैंसर नहीं होती लेकिन फिर भी डॉक्टर से राय लेना अच्छा होता है। इसके अलावा स्तन में गड्ढे, निशान या फिर निप्पल के स्थान में बदलाव भी कैंसर के लक्षण हो सकते हैं। यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन के प्रॉफ़ेसर जयंत वैद्य कहते हैं कि अंडों के डिब्बे में नींबूओं की तस्वीर से लोगों की दिलचस्पी बढ़ती है और आसानी से जानकारी याद रह जाती है। वो कहते हैं कि स्तन में नसों का फूलना या स्तन में सूजन जैसे लक्षण कम देखने को मिलते हैं जबकि चमड़ी का उतरना, संतरे के छिलके जैसी त्वचा या बड़ी गांठें बढ़े हुए कैंसर की निशानियां हैं।