महिलाओं में बढ़ रहा है Sex Toys का क्रेज, सेल में बढ़ोतरी

1544

नई दिल्ली: ऑनलाइन स्टोर thatspersonal.com ने हाल ही में एक सर्वेक्षण किया है, जिसमें सेक्स ट्वॉयज की खरीदारी को लेकर चौंकाने वाली बात सामने आई है। सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार पैन-इंडिया सर्वेक्षण में यह खुलासा हुआ है कि अब ज्यादा से ज्यादा भारतीय अपनी सेक्स डिजायर्स और सेक्स लाइफ को अपने अनुसार चलाना चाहते हैं।

thatspersonal.com की रिपोर्ट के अनुसार ऑनलाइन बाजार में sex toys और सेक्सुअल वेलनेस से संबंधित उत्पादों की बिक्री में भारतीय बाजार में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

हालांकि 80,000 लोगों के डाटा पर आधारित रिसर्च की रिपोर्ट के अनुसार सेक्स ट्वॉयज की खरीदारी करने वाले लोगों में 62 फीसदी पुरुष हैं और 38 फीसदी महिलाएं। लेकिन साल दर साल ऐसी महिलाओं की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, ऑनलाइन सेक्स ट्वॉयज की खरीदारी करती हैं।

हालांकि बड़ौदा, पुणे और तिरुवनंतपुरम में महिलाओं ने पुरुषों को पीछे छोड़ दिया। सेक्स ट्वॉयज खरीदारी के मामले में महाराष्ट्र पहले स्थान पर है। वहीं कर्नाटक दूसरे स्थान पर। इसके बाद तीसरे, चौथे और 5वें स्थान पर क्रमश: पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश हैं।

गुजराज इस सूची में 6वें स्थान पर है। लेकिन नवरात्री के दौरान 6वें स्थान पर रहने वाला गुजरात तीसरे स्थान पर पहुंच जाता है।

सर्वे रिपोर्ट के अनुसार पुरुषों जहां ऑनलाइन लुब्र‍िकेंट्स की खरीदारी सबसे ज्यादा करते हैं, वहीं महिलाएं मसाजर की शॉपिंग करती हैं। इसके अलावा जो सेक्स उत्पाद सबसे ज्यादा ऑनलाइन खरीदी जाती है, उनमें स्प्रे, सेक्सी लिंगरी, प्लेजर रिंग और लोशन प्रमुख है। महिलाएं नर्स की ड्रेस और हथकड़ियां भी पसंद करती हैं।

ये भी पढ़ें:

नीचे दिए लिंक पर किल्क कीजिए और पढ़ें अन्य खबरें

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)